17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 नामजद, 765 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

वक्फ की जमीन का विवाद. पांच प्राथमिकी दर्ज, दिनभर रही गहमागहमी मुजफ्फरपुर : वक्फ की जमीन पर हुए बवाल को लेकर शनिवार को नगर थाने में अलग-अलग पांच प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें इमाम मौलाना काजिम शबीब समेत 120 लोगों को नामजद व 765 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देर शाम नगर […]

वक्फ की जमीन का विवाद. पांच प्राथमिकी दर्ज, दिनभर रही गहमागहमी

मुजफ्फरपुर : वक्फ की जमीन पर हुए बवाल को लेकर शनिवार को नगर थाने में अलग-अलग पांच प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें इमाम मौलाना काजिम शबीब समेत 120 लोगों को नामजद व 765 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देर शाम नगर पुलिस ने मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार के बयान पर दर्ज मामले में 26 आरोपितों को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जिनमें से 25 को जेल भेज दिया गया. एक आरोपित की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भरती कराया गया है. मौलाना समेत पांच अन्य आरोपित का पूर्व से एसकेएमसीएच में इलाज किया जा रहा है.
120 नामजद, 765 अज्ञात
उनका बायां हाथ टूट गया है. मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार ने मौलाना समेत 31 लोगों को नामजद व 500 अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. वहीं सैयद इसरार हुसैन ने 252, तनवीर रिजवी ने 23, सैयद राहत हुसैन ने 16 व आबिद असग ने 62 लोगों को आरोपित किया है. सीओ ने प्राथमिकी में कहा है कि मौलाना पर 2014 से लोगों को भयाक्रांत करने के संबंध में 12 मामले दर्ज हैं. उनकी गिरफ्तारी वारंट का तामिला कराने शुक्रवार को जब पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे,
तो उनके आवास पर पहले से 500 से अधिक असामाजिक तत्वों की भीड़ लगी थी. सभी ईंट, पत्थर व हथियार से लैस थे. मौलाना ने पुलिस बल को देख कर माइक से संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया. उनकी बात सुनलोगाें ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. तलवार से भी हमला किया गया. दो पुलिस जवानों से राइफल छीनने का प्रयास किया. डीएसपी व थानाध्यक्ष आगे बढ़े, तो दोनों के ऊपर मिर्च का पाउडर झाेंक दिया गया. एसडीओ ने नाजायज मजमा व हमला रोकने के लिए लोगाें को काफी समझाया, लेकिन वे नहीं माने. पुलिस पर दो बार फायरिंग भी की गयी.
जवाबी कार्रवाई में एसडीओ के निर्देश के बाद कुछ देर के अंतराल में पांच आंसू गैस के गोले छोड़े गये. इसके बाद असामाजिक तत्व भाग कर मौलाना के आवास के पास मारवाड़ी हाई स्कूल की छत पर चले गये और वहां से रोड़ेबाजी करने लगे. मौलाना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हमले में एसडीओ, डीएसपी, थानाध्यक्ष नगर सहित 20 सिपाही जख्मी हो गये. मौलाना के घर से 315 बोर का दो खाली खोखा बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें