सड़क दुर्घटनाओं में पांच जख्मी
सरैया में बाइक सवार तीन युवक आये बोलेरो की चपेट में प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]
सरैया में बाइक सवार तीन युवक आये बोलेरो की चपेट में
सरैया : एनएच 102 रेवा रोड में सरैया व बखरा के बीच सहदानी मोड़ पर रविवार की रात बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गये. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी है. घायलों की पहचान बसैठा निवासी आशुतोष कुमार (22), मो उजाले (21) व मुस्तफा (19) के रूप में की गयी है. आशुतोष की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल रेफर कर दिया गया. अन्य का इलाज पीएचसी में चल रहा है. हादसे के बाद बोलेरो छोड़ कर चालक भाग निकला. बीडीओ मो आसिफ व थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन ने जख्मी को अस्पताल भेजवा, आवागमन चालू करवाया.
बताया गया कि बखरा की तरफ से एक तेज रफ्तार बोलेरो सरैया की ओर जा रही थी. सरैया से दो साथियों के साथ बाइक से घर जा रहे आशुतोष की बाइक को सहदानी मोड़ पर बोलेरो ने ठोकर मार दी.
बाइक दुर्घटना में दंपती घायल: सकरा. एनएच के सबहा चौक पर रविवार की शाम दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल में भरती कराया. घायलों मे वैशाली जिले के गोरौल निवासी प्रेमनाथ झा (50) व नीलम देवी (42) शामिल हैं. बताया गया कि पीछे से आयी बाइक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी और फरार हो गया.