डूबने से दो युवकों की मौत

सकरा : अलग-अलग गांवों में रविवार को डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में राजापाकड़ पंचायत के रतनपुर निवासी मो मुस्तफा का पुत्र मो रब्बानी (20) व रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मथुरापुर निवासी गोनौर मांझी का पुत्र दिनेश मांझी (19) शामिल हैं. पुलिस ने दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 2:46 AM

सकरा : अलग-अलग गांवों में रविवार को डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में राजापाकड़ पंचायत के रतनपुर निवासी मो मुस्तफा का पुत्र मो रब्बानी (20) व रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मथुरापुर निवासी गोनौर मांझी का पुत्र दिनेश मांझी (19) शामिल हैं. पुलिस ने दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रब्बानी के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया.

घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे रब्बानी नून नदी में नहाने गया था. इसी क्रम में गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. पूर्व पंसस बैद्यनाथ साह व पंसस अमित कुमार की सूचना पर पुलिस पहुंची. लेकिन परिजनों के पोस्टमार्टम से इनकार करने पर पुलिस
लौट गयी. मुखिया रीता कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये. वहीं दिनेश मांझी दो बजे के आसपास गांव के पोखर में स्नान करने गया था. इसी क्रम में वह डूब गया. मुखिया रवीरंजन ठाकुर, पूर्व मुखिया शिवकुमार झा, सरपंच जवाहर राय आदि की मौजूदगी में सीओ अजीत कुमार झा ने जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से दोनों गांवों में मातम पसर गया.

Next Article

Exit mobile version