बेलगाम चलती गाड़ियों से आये दिन होते हैं हादसे
कांवरियों की भीड़ के बीच नदी में कूदा वृद्ध सरैया : रेवा घाट पर सावन की तीसरी सोमवारी के लिए जलबोझी के क्रम में रविवार की देर शाम एक बुजुर्ग ने आत्महत्या की नीयत से गहरे पानी में छलांग लगा दी. हालांकि वहां मौजूद एनडीआरएफ की सक्रियता से उसकी जान बची. बुजुर्ग की पहचान गोपीधनवत […]
कांवरियों की भीड़ के बीच नदी में कूदा वृद्ध
सरैया : रेवा घाट पर सावन की तीसरी सोमवारी के लिए जलबोझी के क्रम में रविवार की देर शाम एक बुजुर्ग ने आत्महत्या की नीयत से गहरे पानी में छलांग लगा दी. हालांकि वहां मौजूद एनडीआरएफ की सक्रियता से उसकी जान बची. बुजुर्ग की पहचान गोपीधनवत निवासी कीरा साह (65) के रूप में हुई. पूछे जाने पर कीरा साह ने बताया कि पारिवारिक कलह से तंग आकर वह जीवन समाप्त करना चाहता है. समझा-बुझा कर उसे घर भेजा गया. वहां मौजूद सीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बैरीकेडिंग से आगे जाकर कीरा साह ने नदी में छलांग लगा दी. लेकिन सक्रिय एनडीआरएफ की टीम ने उसे बचा लिया.
पकाही पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
गुस्साये कांवरियों ने बस को किया क्षतिग्रस्त
आधे घंटे तक सड़क को भी रखा जाम