बस की ठोकर से कांवरिया जख्मी, तोड़फोड़, रोड जाम

हादसा. मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग में पकाही के पास की घटना लघुशंका के लिए बैठे कांवरिये को बस ने ठोकर मार दी. बस में फंस काफी दूर तक कांवरिया घिसटता रहा. इसके बाद साथी कांवरियों ने खदेड़ कर बस को घेरा और तोड़फोड़ कर दी. मनियारी : मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग में पकाही पेट्रोल पंप के पास रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 2:47 AM

हादसा. मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग में पकाही के पास की घटना

लघुशंका के लिए बैठे कांवरिये को बस ने ठोकर मार दी. बस में फंस काफी दूर तक कांवरिया घिसटता रहा. इसके बाद साथी कांवरियों ने खदेड़ कर बस को घेरा और तोड़फोड़ कर दी.
मनियारी : मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग में पकाही पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर बस की ठोकर से एक कांवरिया जख्मी हो गया. लोगों ने खदेड़ कर बस को घेर लिया. उसमें तोड़फोड़ कर दी. करीब आधे घंटे के लिए सड़क भी जाम कर दिया. हालांकि चालक व खलासी भागने में सफल रहे. जख्मी कांवरिये का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी पहचान सैदपुर पूसा निवासी संतोष ठाकुर के रूप में की गयी.
घटना के संबंध में स्थानिय मुखिया हरिनंदन कुमार ने बताया कि पकाही पेट्रोन पंप के समीप चार पहिया वाहन से कई कांवरिये उतरे. संतोष सड़क किनारे लघुशंका करने लगा. इतने में महुआ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस उसे ठोकर मारती चली गयी. बस में फंस कर करीब सौ मीटर तक संतोष घिसटता रहा. कांवरियों के शोर मचाने पर बस चालक ने गति धीमी की. इससे संतोष झटके से अलग हो गया. इसके बाद संतोष के साथियों ने अपनी गाड़ी से पीछा कर बस को शाहपुर मरिचा तीनपुलवा के पास घेरा. चालक व खलासी भाग निकला. इसके बाद भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर दी. सड़क जाम कर दिया. मुखिया सहित अन्य ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version