मुजफ्फरपुर : मौसम पूर्वानुमान के अनुसार रविवार की सुबह झमाझम बारिश हुई. आधे घंटे की बारिश में शहर की सड़कों व गांव के खेतों में पानी लग गया. इस बारिश से धान की फसल को फायदा हुआ है. फिलहाल आगे भी बारिश की संभावना बनी हुई है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि अभी मॉनसून का प्रभाव बना रहेगा. आने वाले दिनों में और बारिश हो सकती है. सोमवार को 35 एमएम बारिश की संभावना है,
जबकि रविवार की सुबह में 18 एमएम बारिश हुई. इस बारिश के बाद किसान खेतों में निकौनी कर सकते हैं. वैज्ञानिकों की अनुशंसा पर पोषक तत्व, खरपतवारनाशी दवा का छिड़काव करवा सकते हैं. कांटी के रमेश गुप्ता बताते हैं कि सूख रहे धान को इस बारिश से काफी फायदा हुआ है. वहीं, सब्जी की फसल को भी पानी की जरूरत थी, उसे भी लाभ मिलेगा. मड़वन के सुधीर कुमार बताते हैं कि सब्जी का उत्पादन बारिश से सुधरेगा. कीमत में भी सुधार की उम्मीद है.