VIDEO : विधायक प्रतिनिधि की हत्या के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, NH पर उतरे आक्रोशित लोग

मुजफ्फरपुर : बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आये दिन अपराधी लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल के छह महीनों में मुजफ्फरपुर में दिन-दहाड़े लूट और हत्या की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 10:14 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आये दिन अपराधी लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल के छह महीनों में मुजफ्फरपुर में दिन-दहाड़े लूट और हत्या की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है. सोमवार को उन्होंने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया और स्वचालित हथियार से हमला कर विधायक प्रतिनिधि की हत्या कर दी. मंगलवार सुबह हत्या के विरोध में विधायक ने अपने हजारों समर्थकों के साथ मुजफ्फरपुर-दरभंगा नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है. महिला विधायक का कहना है कि जिले में अपराधी बेलगाम हैं और प्रशासन पूरी तरह नाकाम है. उन्होंने कहा कि प्रशासन मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये का मुआवजा दे, उसके बाद ही सड़क जाम को हटाया जायेगा. नेशनल हाइवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे विधायक रामसूरत राय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं बढ़ गयी हैं.



विधायक रामसूरत राय ने कहा कि मुजफ्फरपुर में सत्ता पक्ष के लोगों से भी पूछा जायेगा, तो वे कानून व्यवस्था को लेकर उनकी बात का समर्थन करेंगे. राय ने कहा कि एक तरफ पूरे बिहार में हत्या और लूट का सिलसिला जारी है और दूसरी ओर महागठबंधन के नेता अपना परिवार और अपनी राजनीति के चक्कर में लगे हुए हैं. दरभंगा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे पर सुबह से ही सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं और सड़क को जाम कर दिया है, पटना से दरभंगा जाने वाली और दरभंगा से पटना जाने वाली दर्जनों गाड़ियां इसमें फंसी हुई हैं. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि जब तक मृतक के आश्रित को नौकरी और मुआवजा नहीं मिल जाता, यह जाम नहीं हटाया जायेगा.



इससे पूर्व बोचहां थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर सोमवार की देर शाम 6: 45 बजे अपराधियों ने विधायक प्रतिनिधि रामश्रेष्ठ सहनी के भाई रामश्रृंगार सहनी व उनके साथी महेंद्र पासवान को गोली मार दी. विधायक प्रतिनिधि ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने रामश्रृंगार सहनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं महेंद्र पासवान की भी मौत इलाज के दौरान सोमवार की देर रात हो गयी. दोनों बोचहां बाजार से सब्जी और आम खरीद कर्णपुर उत्तरी स्थित आवास बाइक से लौट रहे थे, तभी घटना हुई. मामले में पुलिस ने देर रात दो लोगों को गिरफ्तार किया है.



इधर, रामश्रेष्ठ सहनी ने घटना की सूचना विधायक को दी. सूचना मिलते ही विधायक हॉस्पिटल पहुंच गयी. वहां मृतक के परिजनों से बातचीत की. इधर, सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी व अन्य जनप्रतिनिधि हॉस्पिटल पहुंचे. स्थिति पर नियंत्रण के लिए डीएसपी पूर्वी मुस्तिफिक अहमद, नगर डीएसपी आशीष आनंद, अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार, बोचहां थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा व ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष मौके पर कैंप किया और मामले की जांच के लिए रणनीति तय किया. फिलहाल, पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. दोनों पिस्टल का खोखा है. बताया जा र हा है कि तीन बाइक व एक स्कॉर्पियों पर करीब दो दर्जन से अधिक अपराधी विधायक प्रतिनिधि के घर से 100 मीटर की दूरी पर घात लगाये हुए थे. जैसे ही वह मुख्य सड़क से घर की ओर मुड़े कि अपराधियों ने दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज सुन कर जब तक वे लोग दौड़ते इससे पहले सभी फरार हो गये.




यह भी पढ़ें-

बोचहां में दो की हत्या


Next Article

Exit mobile version