नियम को ताक पर रख हुई वेतनवृद्धि

बिना हिंदी परीक्षा पास किये दिया कर्मियों को वेतनवृद्धि का लाभ फरवरी में ही ऑडिट में सामने आया था अवैध भुगतान का मामला पांच माह बाद भी राशि वसूली को निगम ने नहीं उठाये कोई कदम सीपीआइ ने तीन घंटे घेरा डीएम कार्यालय मुजफ्फरपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्र व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 3:46 AM

बिना हिंदी परीक्षा पास किये दिया कर्मियों को वेतनवृद्धि का लाभ

फरवरी में ही ऑडिट में सामने आया था अवैध भुगतान का मामला
पांच माह बाद भी राशि वसूली को निगम ने नहीं उठाये कोई कदम
सीपीआइ ने तीन घंटे घेरा डीएम कार्यालय
मुजफ्फरपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्र व राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ समाहरणालय में प्रदर्शन किया. करीब तीन घंटे तक डीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने पर अड़े रहे. मुख्य द्वार बंद होने के कारण अंदर ही कई अधिकारी व आम लोग घंटों फंसे रहे.
शहीद खुदीराम बोस स्मारक से सुबह कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारा लगाते हुए समाहरणालय पहुंचे. वहां मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गये. प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने सरकार की नीतियों की निंदा की. किसानों के सभी प्रकार के कृषि ऋण माफ करने, कृषि पैदावार के लागत मूल्य का डेढ़ गुना दाम देने, सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने, कृषि सामग्री व उपस्कर पर टैक्स माफ करने की मांग की. सभा को पार्टी के जिला सचिव अजय सिंह, पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, रघुवर भक्त, जगदीश गुप्ता, विद्या सिंह, अजीत कुमार, उमेश चौधरी, जकी अहमद, राम किशोर झा, शत्रुघ्न प्रसाद, रामबालक महतो ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता चंदेश्वर प्रसाद चौधरी ने की.

Next Article

Exit mobile version