रामशृंगार सहनी व महेंद्र हत्याकांड का एक और आरोपित शिवशंकर गिरफ्तार
रामशृंगार के लिए अहम था महेंद्र पासवान बोचहां : रामशृंगार सहनी के लिए कुछ दिन से महेंद्र पासवान काफी अहम बने थे. सुलझे और पढ़े-लिखे महेंद्र पर रामशृंगार काे काफी विश्वास था. उनका पूरा लेखा-जोखा महेंद्र ही रखते थे. बताया जाता है कि पीडीएस की दुकान चलाने वाले महेंद्र का लाइसेंस कुछ दिनों पूर्व छिन […]
रामशृंगार के लिए अहम था महेंद्र पासवान
बोचहां : रामशृंगार सहनी के लिए कुछ दिन से महेंद्र पासवान काफी अहम बने थे. सुलझे और पढ़े-लिखे महेंद्र पर रामशृंगार काे काफी विश्वास था. उनका पूरा लेखा-जोखा महेंद्र ही रखते थे. बताया जाता है कि पीडीएस की दुकान चलाने वाले महेंद्र का लाइसेंस कुछ दिनों पूर्व छिन गया था. तब से वे बेरोजगार हो गये थे. रोजगार के लिए इधर-उधर भटकते महेंद्र की मुलाकात करीब एक वर्ष पूर्व रामशृंगार से हुई. तब वे उनके साथ हो गये. बताया जाता है कि रामशृंगार के साथ रहने के कारण महेंद्र कई विरोधियों के निशाने पर आ गया था. महेंद्र के पुत्र ने बताया कि उसके पिता की हत्या रामशृंगार के दुश्मनों ने ही की है. क्योंकि उसके पिता सामान्य व्यक्ति थे. उनका कोई दुश्मन नहीं था. महेंद्र कि किसी से अदावत नहीं थी.