नगर डीएसपी व अन्य पर न्यायालय में मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर : व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी व नगर थाना क्षेत्र के कमरा मुहल्ला निवासी सैयद इकबाल अली ने मारपीट को लेकर सीजेएम हरि प्रसाद की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें नगर डीएसपी आशीष आनंद, एसडीएम पूर्वी सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष कम्लेश्वर प्रसाद सिंह व अज्ञात 100 लोगाें को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 3:53 AM

मुजफ्फरपुर : व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी व नगर थाना क्षेत्र के कमरा मुहल्ला निवासी सैयद इकबाल अली ने मारपीट को लेकर सीजेएम हरि प्रसाद की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें नगर डीएसपी आशीष आनंद, एसडीएम पूर्वी सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष कम्लेश्वर प्रसाद सिंह व अज्ञात 100 लोगाें को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई हेतु निजी संचिका में रखा है. वादी सैयद इकबाल अली ने कहा है कि 21 जुलाई को लगभग तीन बजे कमरा मुहल्ला स्थित अपने निवास स्थान से व्यवहार न्यायालय के लिए निकला. रास्ते में देखा कि पुलिस लोगों पर लाठी चला रही है. कई लोग इसमें जख्मी हुए. इसी बीच पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की. मौलवी के घर में घुस कर लूटपाट भी की गयी थी.

बखरी चौक पर ग्रामीण बैंक के कैशियर का बैग छीना
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के बखरी गांव में बुधवार की सुबह दस बजे ग्रामीण बैंक बोचहां के कैशियर रंजू कुमारी की बाइक सवार अपराधियों ने बैग छीन लिया.
घटना के समय वह जीरोमाइल से ऑटो से बोचहां जा रही थी. बैग में बैंक व सेफ की चाबी, जरूरी कागजात और कुछ नकदी थी. पीड़ित कैशियर ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि महिला बैंक कर्मी ने थाने में बैग छीने जाने की लिखित शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version