धार्मिक झंडों के साथ लहराया तिरंगा

इमाम की रिहाई को कमरा मोहल्ला में प्रदर्शन मुजफ्फरपुर : कमरा मोहल्ला शिया जामा मसजिद के इमाम सैयद काजिम शबीब की रिहाई के लिए बुधवार को करीब 300 इमाम समर्थकों ने कमरा मोहल्ला में प्रदर्शन किया. इमाम को रिहा करो, प्रशासन मुरदाबाद, भूमाफियाओं को गिरफ्तार करो जैसे नारों के साथ लोग इमाम की रिहाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 3:55 AM

इमाम की रिहाई को कमरा मोहल्ला में प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : कमरा मोहल्ला शिया जामा मसजिद के इमाम सैयद काजिम शबीब की रिहाई के लिए बुधवार को करीब 300 इमाम समर्थकों ने कमरा मोहल्ला में प्रदर्शन किया. इमाम को रिहा करो, प्रशासन मुरदाबाद, भूमाफियाओं को गिरफ्तार करो जैसे नारों के साथ लोग इमाम की रिहाई की मांग कर रहे थे. धार्मिक झंडों के साथ तिरंगा थामे लोग इमाम की पिटाई व उनकी गिरफ्तारी पर जम कर विरोध जताया. लोग इमाम व उनके समर्थकों के साथ पुलिसिया कार्रवाई में हुई क्षति का मुआवजा भी मांग रहे थे.

मौके पर शहर के अलावा दरभंगा से आये मौलाना ने लोगों को कहा कि हमलोग इमाम की रिहाई के लिए अंतिम समय तक लड़ते रहेेंगे. ब्रह्मपुरा शिया जामा मसजिद के इमाम सैयद गुलजार हुसैन ने कहा कि इमाम की पिटाई ने करबला की याद दिला दी है. ये हक की लड़ाई है, हमेशा जारी रहेगी. इस मौके पर दरभंगा व भागलपुर से आये मौलाना ने भी लोगों को संबोधित किया. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.

जुलूस पर जिला प्रशासन ने लगायी थी रोक : इमाम समर्थकों ने कमरा मोहल्ला से समाहरणालय तक जुलूस निकालने की इजाजत मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी. इसके बाद कमरा मोहल्ला में ही लोगों ने तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. शिया मसजिद से लेकर बनारस बैंक चौक तक पुलिस मार्च कर रही थी.

मिल्लत कायम करने

की पहल करें मौलाना

कमरा मोहल्ला के लोगों का कहना था कि इमाम की गिरफ्तारी के बाद मोहल्ले में काफी तनाव है. हमेशा अनहोनी की संभावना बनी हुई है. इमाम के समर्थक व विरोधी पक्षों में कभी भी मारपीट हो सकती है. वक्फ का विवाद कई वर्षों से चल रहा है. इसे सुलझाने की पहल होनी चाहिए. विरोध प्रदर्शन के समय जो मौलाना आये हैं, उन्हें मोहल्ले में व्याप्त तनाव को समाप्त करने की पहल करनी चाहिए. लोगों की मांगें अपनी जगह हैं, लेकिन यहां के लोग काफी डरे हुए हैं. मौलाना मोहल्ले के लोगों के साथ बैठक कर यह काम करें, तो शांति बहाल होने में काफी मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version