72 घंटे में भी नहीं बना कंपनीबाग पंप, हाहाकार
बिजली नहीं होने पर सुबह व शाम बंद रहते हैं निगम के अधिकतर पंप वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से होती है परेशानी मुजफ्फरपुर : शहर में पेयजल मुहैया कराने को लेकर नगर निगम प्रशासन कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनीबाग स्थित नगर आयुक्त आवास के बगल का जलापूर्ति […]
बिजली नहीं होने पर सुबह व शाम बंद रहते हैं निगम के अधिकतर पंप
वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से होती है परेशानी
मुजफ्फरपुर : शहर में पेयजल मुहैया कराने को लेकर नगर निगम प्रशासन कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनीबाग स्थित नगर आयुक्त आवास के बगल का जलापूर्ति पंप पिछले तीन दिनों से खराब है, लेकिन गुरुवार को भी उसे ठीक नहीं किया जा सका. इससे कंपनीबाग, बैंक रोड समेत आसपास के इलाकों में पानी की गंभीर समस्या हो गयी है. सबसे ज्यादा परेशानी निगम के सप्लाई वाले पानी पर आश्रित परिवार के लोगों को हो रही है.
इधर, बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं होने के कारण शहर के अधिकतर पंप सुबह व शाम में बंद रह रहते हैं. नगर निगम के पंप चालू करने के शेड्यूल के दौरान बिजली नहीं होने पर पंप नहीं चालू हो पाता है. बाद में समय खत्म होने पर कर्मचारी ड्यूटी ऑफ कर चले जाते हैं. इस स्थिति में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. सबसे ज्यादा समस्या नया टोला, माड़ीपुर, सिकंदरपुर फीडर से जुड़े पंपों की है. इससे जुड़े मुहल्लों में हजारों लोग प्रतिदिन पानी के तरसते हैं.