वैशाली व सप्तक्रांति: सीनियर डीसीएम ने की ट्रेनों में छापेमारी, पेंट्रीकार ऑपरेटर पर जुर्माना
मुजफ्फरपुर: सोनपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने रविवार को तीन प्रमुख ट्रेनों के पेंट्रीकार की जांच की. इसमें 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस व 12558 आनंद बिहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस शामिल है. वैशाली एक्सप्रेस के पेंट्रीकार के कई कर्मचारियों के पास मेडिकल कार्ड नहीं था. इस पर उन्होंने […]
मुजफ्फरपुर: सोनपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने रविवार को तीन प्रमुख ट्रेनों के पेंट्रीकार की जांच की. इसमें 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस व 12558 आनंद बिहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस शामिल है.
वैशाली एक्सप्रेस के पेंट्रीकार के कई कर्मचारियों के पास मेडिकल कार्ड नहीं था. इस पर उन्होंने साढ़े सात हजार रुपये का जुर्माना पेंट्रीकार ऑपरेटर पर लगाया. इसी तरह सप्तक्रांति एक्सप्रेस में गैर अनुमोदित ब्रांड का पानी बेचने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया. साथ ही दो वेंडरों के पास मेडिकल कार्ड नहीं रहने के कारण चौदह सौ रुपये का अतिरिक्त जुर्माना वसूला गया. इस बीच मुजफ्फरपुर के कई स्टेटिक कैटरिंग स्टॉलों की भी जांच हुई. इसमें चार वेंडर बिना मेडिकल कार्ड के काम कर रहे थे.
इसको लेकर उन पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. वाणिज्य प्रबंधक ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पर टिकट जांच भी करायी. इसमें मुख्य चल टिकट निरीक्षक महेश कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, अर्जुन राम, मंडल वाणिज्य निरीक्षक केके मिश्रा, यातायात निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व मुजफ्फरपुर के वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार आदि मौजूद थे.