चमकी बुखार सेे दो बच्चियों की मौत

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में रविवार को इलाज के दौरान दो बच्चियों की मौत हो गयी. एक मीनापुर थाने के डुमरबना गांव निवासी गुलटू पासवान की बेटी शिवानी कुमारी (6)थी. उसे दो दिन पहले तेज बुखार व चमकी से पीड़ित होने पर अस्पताल में भरती कराया गया था. उसे रविवार की सुबह 11 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 12:01 PM
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में रविवार को इलाज के दौरान दो बच्चियों की मौत हो गयी. एक मीनापुर थाने के डुमरबना गांव निवासी गुलटू पासवान की बेटी शिवानी कुमारी (6)थी. उसे दो दिन पहले तेज बुखार व चमकी से पीड़ित होने पर अस्पताल में भरती कराया गया था. उसे रविवार की सुबह 11 बजे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं बोचहां के मो जियाउल की बेटी रूकसाना परवीन(12) की मौत हो गयी. इधर, रविवार को चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों को पीआइसीयू वार्ड में भरती कराया गया. वह पीयर थाने के बंदरा गांव निवासी अनिल ठाकुर की पुत्री सोहानी कुमारी (डेढ़ वर्ष) है.
बच्ची की मां चिंता देवी ने बताया कि सुबह में उनकी बेटी का पेट खराब हो गया. सीतामढ़ी के बथना गांव निवासी दशरथ महतो के पुत्र विकास कुमार(3)को सुबह में भरती कराया गया. बच्चे के पिता ने बताया कि सुबह में उल्टी हुई. इसके बाद कंपकपी के साथ बुखार व चमकी होने लगा. उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भरती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version