किसानों की लड़ाई लड़ेगी आम आदमी पार्टी : वंदना

मुजफ्फरपुर: आम आदमी पार्टी किसानों के न्याय आंदोलन को पूरे देश में विस्तार देगी. किसानों की लड़ाई का नेतृत्व पार्टी ने अपने हाथ लिया है. इसके लिए कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे देश भर में किसानों की समस्याएं जानने की कोशिश की जा रही हैं. उनके ऋण माफी के प्रयास किये जा रहे हैं. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 1:39 PM

मुजफ्फरपुर: आम आदमी पार्टी किसानों के न्याय आंदोलन को पूरे देश में विस्तार देगी. किसानों की लड़ाई का नेतृत्व पार्टी ने अपने हाथ लिया है. इसके लिए कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे देश भर में किसानों की समस्याएं जानने की कोशिश की जा रही हैं. उनके ऋण माफी के प्रयास किये जा रहे हैं. कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल के बाद भी किसानों की स्थिति नहीं सुधरी.

मोदी सरकार ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी, लेकिन वह भी ठंडे बस्ते में चली गयी. उक्त बातें दिल्ली से पहुंची आप की विधायक व संगठन प्रभारी वंदना कुमारी ने साेमवार को आमगोला स्थित जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना फायदा हो, इसके लिए आप लड़ाई लड़ रही है. दिल्ली में एक हेक्टेयर पर 50 हजार रुपये देकर नुकसान की भरपाई की जा रही है.

बिहार में न्याय आंदोलन के कार्डिनेटर सुधीर कुमार बनाये गये हैं. विधायक ने चनपटिया, गोरौल व मोतीपुर में बंद चीनी मिलों को जल्द शुरू किये जाने की मांग रही. महागठबंधन सरकार टूटने पर उन्होंने इसके लिए सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के विरुद्ध नीतीश कुमार के साथ थी, लेकिन नीतीश ने यह सिद्ध कर दिया कि उन्हें सिर्फ कुरसी चाहिए. इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता हेमनारायण विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version