7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 40 लाख की संपत्ति खाक

मुजफ्फरपुर: जदयू के व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला महासचिव प्रभु दयाल प्रसाद के घर में अहले सुबह शॉट सर्किट से आग लग गयी. घटना के समय परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. सुबह छह बजे कमरे में धुआं भरने के बाद उनके पुत्र अमरेंद्र कुमार की नींद खुली तबतक आग पूरे कमरे में […]

मुजफ्फरपुर: जदयू के व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला महासचिव प्रभु दयाल प्रसाद के घर में अहले सुबह शॉट सर्किट से आग लग गयी. घटना के समय परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. सुबह छह बजे कमरे में धुआं भरने के बाद उनके पुत्र अमरेंद्र कुमार की नींद खुली तबतक आग पूरे कमरे में फैल चुकी थी.

अमरेंद्र ने घर के मेन फेज का लाइन काट महिला और बच्चों को मकान से बाहर निकाला. फिर किचेन से गैस सिलिंडर को खाली किया. इस बीच आग एक कमरे से दूसरे कमरे में फैल चुकी थी. मकान से आग की लपटे निकलता देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.

इस बीच गुहस्वामी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम और ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. सूचना मिलने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. परिवार के लोगों की माने तो करीब 40 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.
भाई की मौत के बाद हमेशा बंद रहता था कमरा : अमरेंद्र ने बताया कि जिस कमरे से आग की शुरुआत हुई वह उसके बड़े भाई का कमरा था. उनकी दो साल पहले अपराधियों ने हत्या कर दी थी. उसके बाद से वह कमरा हमेशा बंद रहता था. दिन में सिर्फ झाड़ू-पोछा के लिए कमरे को खोला जाता था. बंद कमरे में शॉट सर्किट होने से पहले आग पकड़ी, जबतक फायर ब्रिगेड पहुंचती उसके घर का पूरा समान जलकर खाक हो गया. परिजनों में इतना दहशत है कि आग बुझने के बाद भी कोई कमरे में जाने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है.
मार्केट की सभी दुकानें सुरक्षित : जदयू नेता के घर के ग्राउंड फ्लोर पर अमरेंद्र मोटर्स नामक मार्केट है. इसमें करीब आधा दर्जन दुकानें हैं. आग की सूचना मिलने के बाद सभी दुकानदार भागे- भागे मौके पर पहुंच गये. लेकिन फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे तक मशक्कत करके आग को फर्स्ट फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर तक नहीं पहुंचने दिया. अगर आग मार्केट में पकड़ लेती तो नुकसान करोड़ों तक पहुंच जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें