डीडीसी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से दो दिनों में मांगी रिपोर्ट, आवास योजना के लाभुकों की जांच में आयेगी तेजी

मुजफ्फरपुर : भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नगर आयुक्त की मुश्किलें फिलहाल थमती नहीं दिख रही हैं. आवास योजना में अयोग्य लोगों को लाभ दिये जाने के मामले में भी उन पर लगे आरोपों की जांच में तेजी आ सकती है.... डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने जांच की गति धीमी होने पर आपत्ति जताते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 11:35 AM
मुजफ्फरपुर : भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नगर आयुक्त की मुश्किलें फिलहाल थमती नहीं दिख रही हैं. आवास योजना में अयोग्य लोगों को लाभ दिये जाने के मामले में भी उन पर लगे आरोपों की जांच में तेजी आ सकती है.

डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने जांच की गति धीमी होने पर आपत्ति जताते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिख कर दो दिनों के अंदर सभी आरोपों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. मामले में कई पूर्ववर्ती वार्ड सदस्य भी आरोपित हैं. निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर ठाकुर ने आरोप लगाया था कि शहरी क्षेत्र में कई अयोग्य लोगों को भी आवास योजना का लाभ दे दिया गया है. ऐसा नगर आयुक्त व वार्ड पार्षदों की मिलीभगत से हुआ है. डीडीसी ने पिछले नौ मार्च को मामले की सुनवाई की थी. सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त भी मौजूद थे.

उनकी मौजूदगी में सुधीर ठाकुर ने शहरी क्षेत्र में आवास योजना का लाभ पा चुके कई लाभुकों का नाम बताया था, जो वास्तव में उसके योग्य थे ही नहीं. उसी दिन डीडीसी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को वह सूची सौंपते हुए 24 घंटे के अंदर सत्यापन कर मंतव्य सहित रिपोर्ट देने को कहा था. हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई रिपोर्ट डीडीसी को नहीं सौंपी गयी है.