अपराध: हाथ-पैर बांधा, बंधक बना जम कर पीटा, दो अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के पानी टंकी चौक स्थित मो. सदरुल के दुकान में सेंधमारी कर नकदी सहित अन्य सामान गायब करनेवाले दो चोरों को पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. उसके घर से चोरी गये सामान को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों चोर को पूछताछ के बाद जेल भेज […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के पानी टंकी चौक स्थित मो. सदरुल के दुकान में सेंधमारी कर नकदी सहित अन्य सामान गायब करनेवाले दो चोरों को पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. उसके घर से चोरी गये सामान को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों चोर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
चहारदीवारी में सेंधमारी कर की चोरी :महाराजी पोखर निवासी मो. सदरुल की पानी टंकी चौक पर दुकान है. सोमवार की रात वे दुकान बंद कर घर गये. सुबह पड़ाेसी दुकानदारों ने दुकान में चाेरी हो जाने की सूचना दी. दुकान के पीछे स्थित चहारदीवारी में सेंधमारी कर चोर नकदी 600 रुपये, पंखा, 17 पीस मोटरसाइकिल की ट्यूब सहित अन्य समान ले गये थे. दुकानदारों ने देर रात वहां दो स्थानीय युवकों के संदिग्ध स्थिति में घुमते हुए देखने की बात बतायी. हुलिया भी बताया.
रेकी करने के दौरान ही पहचाने गये थे दोनों : सोमवार की शाम भी सदरुल ने स्थानीय संजीव व रामजी पटेल को दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में घुमते देखा था. स्थानीय दुकानदारों के बताये जाने के बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर उक्त दोनों के घर छापेमारी हुई.
घर से बरामद हुआ चोरी गया सामान :
पुलिस के साथ पीड़ित दुकानदार व स्थानीय लोग आराेपित संजीव कुमार व रामजी पटेल के घर पहुंच वहां छापेमारी की. दोनों अपने-अपने घर पर ही पकड़े गये. तलाशी लेने पर संजीव के घर से चाेरी का पंखा और रामजी के घर से दुकान की चोरी गयी 17 में से नौ पीस ट्यूब बरामद हो गयी.