जनता तक प्रचार सामग्री पहुंचायेगा डाक विभाग

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चुनाव प्रचार सामग्री मतदाताओं तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. क्योंकि, अब डाक विभाग चिट्ठी के साथ मतदाताओं तक चुनाव सामग्री पहुंचायेगा. प्रत्याशी प्रचार सामग्री डाक के माध्यम से मतदाताओं को भेज सकते हैं. डायरेक्ट पोस्ट सेवा के जरिये विभाग बिना पता लिखे सामग्री जनता तक पहुंचायेगा. इस सुविधा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 10:17 AM

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चुनाव प्रचार सामग्री मतदाताओं तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. क्योंकि, अब डाक विभाग चिट्ठी के साथ मतदाताओं तक चुनाव सामग्री पहुंचायेगा.

प्रत्याशी प्रचार सामग्री डाक के माध्यम से मतदाताओं को भेज सकते हैं. डायरेक्ट पोस्ट सेवा के जरिये विभाग बिना पता लिखे सामग्री जनता तक पहुंचायेगा. इस सुविधा का लाभ निजी व सरकारी संस्थान समेत राजनैतिक दल ले सकते हैं. चुनाव प्रचार सामग्री जनता तक पहुंचाने का दायित्व डाक विभाग ने उठाया है.

इसमें परचे, प्रचार, साहित्य,अपील के साथ-साथ सीडी भी शामिल हैं. इस सेवा का लाभ लेने के लिये संबंधित संस्थान अथवा व्यक्ति को कुछ शर्तो का पालन करना होगा. एसएसपी आरबी राम ने बताया कि इसमें वही सामग्री स्वीकार की जायेगी, जो इंडियन पोस्ट ऑफिस एक्ट-1898 व 1933 में प्रतिबंधित नहीं है. स्थानीय स्तर पर डेढ़ रुपये प्रति पैकेट व अन्य स्थानों पर दो रुपये प्रति 20 ग्राम की दर से शुल्क वसूला जायेगा. 20 ग्राम से अधिक वजन पर प्रति 20 ग्राम तक एक रुपये ज्यादा चार्ज भी देने होंगे.

Next Article

Exit mobile version