सड़क नहीं तो वोट व निगम को टैक्स भी नहीं

मुजफ्फरपुर: रोड नहीं तो वोट नहीं, साथ ही नगर निगम को टैक्स भी नहीं. अपने मोहल्ले की समस्याओं से तंग आ कर बीबीगंज आनंदपुरी के लोगों ने इस बार यह निर्णय लिया है. मोहल्ले के लोग एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार करेंगे. यहां के लोगों ने मंगलवार को मोहल्ले में वोट व होल्डिंग टैक्स नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 10:18 AM

मुजफ्फरपुर: रोड नहीं तो वोट नहीं, साथ ही नगर निगम को टैक्स भी नहीं. अपने मोहल्ले की समस्याओं से तंग आ कर बीबीगंज आनंदपुरी के लोगों ने इस बार यह निर्णय लिया है.

मोहल्ले के लोग एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार करेंगे. यहां के लोगों ने मंगलवार को मोहल्ले में वोट व होल्डिंग टैक्स नहीं देने का बैनर लगा दिया है. साथ ही सड़क पर उतर कर नगर निगम प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जम कर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा उतारा. बाद में मोहल्ले के लोगों ने आमसभा कर चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय

लिया. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों का भी विरोध किया जायेगा. मोहल्ले के अरविंद प्रसाद शाही, पवन कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया, जब तक सड़क, नाला व जन सुविधाओं की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक मोहल्ले के लोग अपना मत किसी को नहीं देंगे.

जलजमाव से घरों से निकलना मुश्किल : बीबीगंज स्थित आनंदपुरी मोहल्ले में आज तक रोड नाला का निर्माण नहीं कराया जा सका. इसके कारण रोड पर साल भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. सड़क पर बह रहे गंदा पानी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मोहल्ले के संतोष कुमार ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों व बुजुर्गो को ङोलनी पड़ती है. गंदगी व कीचड़ के कारण रोज लोग गिर कर घायल हो रहे हैं.

नहीं मिली नगरीय सुविधा : नारकीय स्थिति को ङोल रहे मोहल्ले के लोगों ने सहमति बना ली है कि जब तक नगरीय सुविधाएं नहीं

मिलेंगे तब तक नगर निगम को होल्डिंग टैक्स नहीं देंगे. लोगों का कहना है कि निगम की ओर से कोई भी सुविधा मोहल्ले में नहीं उपलब्ध करायी गयी है. समस्याओं के बारे में लोगों ने कई बार निगम प्रशासन से गुहार लगायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version