मुरौल (मुजफ्फरपुर): सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर श्रीराम गांव में मंगलवार की अहले सुबह पुलिस के रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर बवाल किया. इस दौरान पुलिस जीप पर हमला कर तोड़-फोड़ की. इससे जीप क्षतिग्रस्त हो गयी. जमादार आरएन मंडल सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पांच घंटे तक घेर कर रखा. इस क्रम में कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोट भी लगी.
ग्रामीणों ने सीहो-दरधा पथ को जाम कर नारेबाजी की. लोगों का गुस्सा रंगे हाथ पकड़े गये ट्रांसफॉर्मर चोरों की सूचना देने के बावजूद चार घंटे बाद भी पुलिस के नहीं आने से भड़का. सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी राकेश कुमार ने मुशहरी, मनियारी व पीअर थाना की पुलिस को वहां भेजा. मगर, लोगों के आक्रोश को देख तीनों थाने की पुलिस दूर ही ठिठक गयी. बाद में एएसपी पूर्वी ने मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया व लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद सकरा पुलिस करीब पांच घंटे बाद मुक्त हो पायी व पकड़े गये चोरों को गिरफ्तार कर ले गयी. पकड़े गये चोरों में एक मुशहरी थाना के छपरा मेघ निवासी विनय सिंह व दूसरा सकरा थाना क्षेत्र के चकरावे मनियारी निवासी गोविंद कुमार है.
क्या है मामला : मंगलवार अहले सुबह करीब तीन बजे बिशनपुर श्रीराम निवासी नंदन कुमार चौधरी के घर के पास ऑटो खड़ी कर तीन चोरों ने गांव में लगे बिजली पोल से ट्रांसफॉर्मर को उतार लिया. वे ट्रांसफॉर्मर लेकर ऑटो के पास आये तब तक कुछ ग्रामीण जग गये थे. दो चोरों को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. एक भाग चला. उसी वक्त फोन से इसकी सूचना सकरा थाना को देने की कोशिश की गयी. मगर, थानाध्यक्ष का मोबाइल स्विच ऑफ था. तब एएसपी पूर्वी को सूचना दी गयी. चोरों को बंधक बना कर रखा गया. एएसपी की सूचना पर सबसे पहले वहां मुशहरी पुलिस गयी. लेकिन वह दूर ही खड़ी रही. करीब सात बजे मौके पर सकरा थाना के जमादार श्री मंडल दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस को पहुंचते देख लोग भड़क गये व जीप पर पथराव करने लगे. लाठी-डंडे भी बरसाये. इससे शीशे टूट गये. पुलिसकर्मियों को चोटें भी आयी. बाद में सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.