स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरते ही सभी छात्र फरार हो गये. घायलों को बैरिया के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. छात्रों का एक गुट चाणक्यपुरी मुहल्ले जबकि दूसरा गुट पुरानी मोतिहारी रोड का बताया गया है.
बुधवार देर शाम तक दोनों में से किसी ने थाने में कोई शिकायत नहीं दी है. सभी छात्र ब्रह्मपुरा थाने के लक्ष्मी चौक स्थित एक निजी कोचिंग के छात्र बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार सभी छात्र शाम साढ़े तीन बजे लक्ष्मी चौक स्थित कोचिंग से निकले. इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी. बहस धीरे- धीरे गाली- गलौज में बदल गयी.