19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में अपराधियों ने बनायी बैंक लूट की योजना

मुजफ्फरपुर : जेल में बंद शातिर अपराधियों ने शहर में एक बार फिर बैंक लूटने की योजना बनायी है. बैंक लूट के मास्टर माइंड मधुबनी जेल में बंद सरोज ठाकुर के इशारे पर शहर के पास किसी बैंक को लूटने की योजना बनी है. हालांकि इस बात का खुलासा हो गया. केंद्रीय कारा में बंद […]

मुजफ्फरपुर : जेल में बंद शातिर अपराधियों ने शहर में एक बार फिर बैंक लूटने की योजना बनायी है. बैंक लूट के मास्टर माइंड मधुबनी जेल में बंद सरोज ठाकुर के इशारे पर शहर के पास किसी बैंक को लूटने की योजना बनी है. हालांकि इस बात का खुलासा हो गया. केंद्रीय कारा में बंद बैंक पटना के जक्कनपुर निवासी मंटू सिंह, ललन पासवान और कुमोद राम ने साजिश रची थी. इस योजना की खुफिया जानकारी के बाद पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है.
जेल में बंद तीन ल[टेरों ने बनायी योजना
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, दर्जनों बैंक लूट कांड में शामिल मास्टर माइंड मधुबनी जेल में बंद औराई थाने का सरहचिया निवासी सराेज ठाकुर मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाने के फिराक में है. एक्सिस बैंक लूट मामले में जेल में बंद पटना का जक्कनपुर निवासी मंटू सिंह, कटरा थाना का बकुची निवासी ललन पासवान, औराई थाना के रामपुर सगहरी निवासी कुमोद राम अपने गांव के ही सर्वेश पासवान के साथ तीन माह पहले शहर में रेकी कर रहा था. 27 अप्रैल 2016 को अपराधियों ने माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक से 47 लाख की लूट की थी.
जेल से छूटने पर सर्वेश ने की बैठक
ढाइ माह पूर्व दरभंगा जिले के बहेड़ी निवासी सर्वेश पासवान जेल से बाहर आया और वहां बनी योजना को अंजाम देने के लिए सरोज ठाकुर गिरोह में शामिल अपराधियों के साथ बैठक की. बैठक में औराई थाने का सगहरी निवासी शनिचर पासवान उर्फ सन्नी, अंगद पासवान, सारण के अमन लाला सहित कई शातिर अपराधियों शामिल होने की बात सामने आयी है. अंगद ने अहियापुर में सपरिवार किराये का मकान लेकर रह रहा है. सर्वेश व शनिचर पासवान के साथ पटना व सारण के कई शातिर अपराधियों के अहियापुर में ही छिपे होने की बात बतायी जा रही है.
ग्राहक के वेश में बैंकों की कर रहे रेकी
अहियापुर में जुटे अपराधी बैंकों की रेकी भी कर रहे हैं. शहर के आसपास व मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी कl सीमा पर स्थित बैंकों की रेकी इन अपराधियों द्वारा ग्राहक के वेश में कर लिये जाने की भी बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें