profilePicture

बरौनी व दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेंगी चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

मुजफ्फरपुर: दुर्गापूजा, दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. नयी दिल्ली के लिए बरौनी व दरभंगा से मुजफ्फरपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. नयी दिल्ली से बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 04404 एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 11:57 AM
मुजफ्फरपुर: दुर्गापूजा, दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. नयी दिल्ली के लिए बरौनी व दरभंगा से मुजफ्फरपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.

नयी दिल्ली से बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 04404 एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04403 दो सितंबर से एक नवंबर के बीच सप्ताह में बुधवार व शनिवार को चलेगी.

इसी तरह एसी स्पेशल गाड़ी संख्या 04406 दिल्ली से मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा के लिए सात सितंबर से 31 अक्तूबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04405 दरभंगा से दिल्ली के लिए पांच सितंबर से 31 अक्तूबर के बीच सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी. स्पेशल ट्रेन में एसी टू के पांच कोच, एसी थ्री के आठ कोच एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 15 कोच होंगे. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी है."

Next Article

Exit mobile version