profilePicture

आक्रोश: कलमबाग चौक स्थित एक निजी क्लिनिक की घटना, डॉक्टर को पीटा, तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर: कलमबाग रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हाथ के ऑपरेशन के दौरान मालीघाट के गुलाम सरवर की मौत पर चार घंटे तक बवाल हुआ. मृतक के परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा करने लगे. धीरे- धीरे मृतक की ओर से सैकड़ों लोग नर्सिंग होम पहुंच गये. मौत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 11:58 AM
मुजफ्फरपुर: कलमबाग रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हाथ के ऑपरेशन के दौरान मालीघाट के गुलाम सरवर की मौत पर चार घंटे तक बवाल हुआ. मृतक के परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा करने लगे. धीरे- धीरे मृतक की ओर से सैकड़ों लोग नर्सिंग होम पहुंच गये. मौत से आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करते हुए डॉक्टर रदन रंजन को बंधक बना कर पिटाई कर दी. डॉक्टर को बचाने में दारोगा नीतेश से भी धक्का-मुक्की की गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. परिजन डॉक्टरों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे.

मृतक के भाई गुलाम अनवर अंसारी ने डॉक्टर रदन रंजन के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीच भेज दिया. मृतक के भाई गुलाम अनवर अंसारी ने बताया कि वह समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय थाने के चकनवादा गांव के रहने वाले है. शहर में मालीघाट कालीबाड़ी रोड में किराये की मकान में पूरे परिवार के साथ रहते है. उसका भाई गुलाम सरवर मालीघाट चौक पर पान की गुमटी चला पूरे परिवार का जीवन यापन करता था. पिछले माह स्कूटी से गिरने के दौरान उसकी बायें हाथ में चोट लग गयी थी. जिसके इलाज के लिए गुलाम सरवर डॉ. रदन रंजन के यहां पहुंचा था. बीते 31 जुलाई को चेकअप कराया तो वे एक्सरे और ब्लड टेस्ट कराने को बोले. टेस्ट रिपोर्ट देखने के बाद बोले कि हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा. इसके लिए काउंटर पर नौ हजार रुपये जमा करके एडमिट होना पड़ेगा. बुधवार की सुबह काउंटर पर पैसा जमा करने के बाद उसके भाई को भरती कराया गया था.
शाम पांच बजे डॉक्टर उसे ऑपरेशन के लिए ले गये. करीब 45 मिनट बाद कंपाउंडर दीप कुमार शरण बाहर अाकर बोले कि मरीज की सांस नहीं चल रही है. अंदर जाकर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था, उसके नाक से खून निकल रहा था. इधर, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही जा रही है.
डॉक्टर को पुलिस सुरक्षा में बाहर निकाला गया था. मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करेगी. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Next Article

Exit mobile version