सूबे के सभी पंचायतों में बनेगा गोदाम
प्रभात खबर से िवशेष बातचीत में बोले सहकारिता मंत्री मुजफ्फरपुर : किसानों की हालत सुधारने के लिए सहकारिता के क्षेत्र बड़ा बदलाव होगा. सूबे के हर पंचायत में पैक्स का अपना गोदाम होगा. इसके लिए सरकार इंटीग्रेटेड को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आइसीडीपी) के तहत एक हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें केंद्र सरकार की बड़ी भूमिका […]
प्रभात खबर से िवशेष बातचीत में
बोले सहकारिता मंत्री
मुजफ्फरपुर : किसानों की हालत सुधारने के लिए सहकारिता के क्षेत्र बड़ा बदलाव होगा. सूबे के हर पंचायत में पैक्स का अपना गोदाम होगा. इसके लिए सरकार इंटीग्रेटेड को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आइसीडीपी) के तहत एक हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें केंद्र सरकार की बड़ी भूमिका होगी. ये बातें सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने प्रभात खबर कार्यालय में विशेष बातचीत में कहीं.
उन्होंने कहा, गोदाम बन जाने से धान व गेहूं के भंडारण में सहूलियत होगी. फिलहाल अनाज का भंडारण बड़ी चुनौती है. उन्होंने फसल बीमा में सभी किसानों का कवरेज नहीं होने की बात स्वीकारते हुए कहा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यहां पर 13 प्राइवेट कंपनियां व पांच सरकारी एजेंसियां बीमा कर रही हैं. लेकिन, इसमें व्यापक स्तर पर सुधार की जरूरत है,
ताकि सभी किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल सके. अभी किसानों के लिए अच्छा समय चल रहा है. केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकारें हैं. सभी बिंदुओं पर अधिकारियों व विशेषज्ञों से प्रस्ताव मांगा गया है. इसके बाद सकारात्मक कार्रवाई होगी. मंत्री ने कहा कि सहकारिता गांव व गरीब किसानों से मिलकर बना है. इनकी हालत सुधारने के लिए महाराष्ट्र व गुजरात मॉडल को बिहार में लागू किया जायेगा. इसी के तहत हर परिवार से एक व्यक्ति पैक्स का सदस्य होगा. फिलहाल 1.25 करोड़ लोग पैक्स के सदस्य हैं, इसे बढ़ाकर दो करोड़ करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा िक आनेवाले समय में प्रदेश में सरकारिता को अांदोलन का रूप िदया जायेगा, तािक सभी लोगों को लाभ िमल सके.
सहकािरता मंत्री ने कहा िक िवभाग से संचािलत होनेवाली गतिविधियों को बारीकी से समझ रहे हैं, आनेवाले समय में बड़ा सुधार िकया जायेगा. अभी तक की समीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियां िमली हैं, िजन्हें िचह्नित िकया जा रहा है. इनको सुधारने के िलए भी रोडमैप तैयार िकया जायेगा.
अनाज खरीद की व्यवस्था होगी दुरुस्त
आइसीडीपी से मिला एक
हजार करोड़
हर परिवार से एक सदस्य
को पैक्स से जोड़ेंगे