सालासर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ
मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर में बालाजी महिला मंडल की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया गया. इस मौके पर महिलाओं ने भजन के साथ पाठ की शुरुआत की. पाठ का नेतृत्व राधा देवी बंका व सुनीता सुरेका कर रही थीं. कार्यक्रम में महामंत्री नवीन चाचान, किशन शर्मा, प्रकाश बजाज, आकाश कंदोई, […]
मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर में बालाजी महिला मंडल की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया गया. इस मौके पर महिलाओं ने भजन के साथ पाठ की शुरुआत की. पाठ का नेतृत्व राधा देवी बंका व सुनीता सुरेका कर रही थीं. कार्यक्रम में महामंत्री नवीन चाचान, किशन शर्मा, प्रकाश बजाज, आकाश कंदोई, संदीप तुलस्यान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. पाठ के समापन पर महाआरती की गयी व लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.