10 को पहुंचेगी जनादेश अपमान यात्रा, हुई तैयारी
मुजफ्फरपुर: जूरन छपरा स्थित राजद के जिला कार्यालय में जिला कार्यकारिणी व प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने की. नेताओं ने 10 अगस्त को जनादेश अपमान यात्रा के यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारी का फैसला लिया. संध्या चार बजे मीनापुर के छपरा उच्च विद्यालय में आमसभा […]
मुजफ्फरपुर: जूरन छपरा स्थित राजद के जिला कार्यालय में जिला कार्यकारिणी व प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने की. नेताओं ने 10 अगस्त को जनादेश अपमान यात्रा के यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारी का फैसला लिया. संध्या चार बजे मीनापुर के छपरा उच्च विद्यालय में आमसभा होगी.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यक्रम को संबाेधित करेंगे. नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम महागठबंधन से अलग होकर पीएम व आरएसएस के गुणगान में व्यस्त हो गये हैं.
नैतिकता की दुहाई देनेवाले नीतीश कुमार पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने लेखन चोरी मामले में 20 हजार रुपये का आर्थिक दंड की घोषणा की. इसके बाद भी सीएम पद बैठे हुए हैं, यह कैसी नैतिकता है? नेताओं ने 27 अगस्त को पटना में होनेवाली महारैली की ऐतिहासिक सफलता के लिए पूरी एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया. इस मौके पर दीपक ठाकुर, अमरेंद्र कुमार यादव, सुधीर यादव, लखेंद्र यादव, अरमान, धर्मेंद्र यादव, अभिमन्यु कुमार, मो फारूख आजम, केदार सहनी, कैलाश यादव, अब्दुलबारी, उमा शंकर यादव, नारायण यादव, भोला राम, राम सागर प्रसाद, अनिल कुमार यादव, अजय राम आदि मौजूद थे.