आयोजन: अपराधमुक्त वातावरण बनाना प्राथमिकता
मुजफ्फरपुर: नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा को चैंबर ऑफ काॅमर्स की ओर से सम्मानित किया गया. जवाहर लाल रोड स्थित चैंबर आॅफ काॅमर्स के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि अपराध मुक्त वातावरण बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए गंभीरता से काम चल रहा है. व्यावसायियों को सुरक्षा […]
मुजफ्फरपुर: नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा को चैंबर ऑफ काॅमर्स की ओर से सम्मानित किया गया. जवाहर लाल रोड स्थित चैंबर आॅफ काॅमर्स के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि अपराध मुक्त वातावरण बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए गंभीरता से काम चल रहा है. व्यावसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि व्यापारी समाज के अहम अंग है. शहर के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि हवाई अड्डा शीध्र बनाने के लिए प्रक्रिया चल रही है.
सड़क व जाम की समस्या के निदान के लिए एक्शन प्लान के तहत काम होगा. शहर के पोखर व कुंआ के साफ – सफाई कर वाटर लेबल को ठीक करने का प्रयास किया जायेगा. अध्यक्षता चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार व संचालन आलोक ककरिया ने किया. मौके पर मोतीलाल छापडिया, श्री राम बंका, विश्वनाथ पोद्दार, श्याम सुंदर भीमसेरिया, जय प्रकाश अग्रवाल, सज्जन शर्मा, प्रमोद मोदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
भगवानपुर पंचायत के अनुराधा विवाह भवन में कार्यक्रम आयोजित कर मंत्री सुरेश शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर बोचहां विधायक बेबी कुमारी, उप मेयर मानमर्दन शुक्ला, समारोह को संबोधित करनते हुए पंचायत के मुखिया सोनी ठाकुर ने कहा कि शर्मा जी के मंत्री बनने से जिले वासियों में खुशी का माहौल है. वही मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि मंत्री पद उनके लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर शहर को जल जमाव से मुक्त कराने का प्रयास करेंगे. मौके पर अधिराज किशोर, सोनू कुमार, आरपी सिंह, जयशंकर सिंह, नटवर लाल, साेनू राज समेत अन्य लोग उपस्थित थे. जूरन छपरा रोड में जद यू नेता गणेश पटेल के आवास पर गुलदस्ता देकर मुहल्लावासियों की ओर से सम्मानित किया गया.