मुजफ्फरपुर: नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू इनफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (एनएमइआइसीटी) योजना के तहत बीआरए बिहार विवि जल्द ही वाइ-फाइ कनेक्शन की सुविधा से युक्त होगा.
इसके लिए विवि प्रशासन ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ अनुबंध किया है. इसके तहत बीएसएनएल प्रशासनिक भवन के अलावा बाइस पीजी विभागों, कुलपति आवास व केंद्रीय पुस्तकालय वाइ-फाइ का कनेक्शन देगी. इसके लिए पूरे परिसर में फाइबर ऑप्टिक्स बिछाये जायेंगे. फिलहाल प्रशासनिक भवन में एक जीबीपीएस का फाइबर ऑप्टिक्स बिछाया जा चुका है. अन्य स्थलों पर ऑप्टिक्स बिछाने का कार्य अगले माह शुरू हो सकता है.
कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने पदभार ग्रहण करते ही विवि में तकनीक के अत्यधिक उपयोग पर जोड़ दिया था. वाइ-फाइ कनेक्शन इसी का हिस्सा है. इसके माध्यम से अधिकारी व कर्मचारी जरूरत पड़ने पर अपने कार्यालय से ही दूसरे अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी से संपर्क स्थापित कर सकेंगे. यही नहीं कुलपति अन्य कार्यालयों व विभागों में हो रही गतिविधियों पर भी आसानी से नजर रख सकेंगे. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने बीएसएनएल के साथ अनुबंध की पुष्टि की है.