VIDEO : मुजफ्फरपुर में हत्या नहीं, चौर में डूबने से हुई थी 5 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां, रेलवे लाइन के किनारे पानी से भरे गड्ढे से पांच बच्चों के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी बच्चे सोमवार से ही गायब थे और परिजन उनकी खोजबीन में लगे थे. उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 8:45 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां, रेलवे लाइन के किनारे पानी से भरे गड्ढे से पांच बच्चों के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी बच्चे सोमवार से ही गायब थे और परिजन उनकी खोजबीन में लगे थे. उसके बाद अचानक आठ अगस्त को सभी पांच बच्चों के शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुए हैं. सभी बच्चे साहेबगंजथाना के खुरसेदा गांव के रहने वाले हैं. मंगलवार को इनका शव हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के पास मिला है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं दूसरी ओर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बुधवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कहते हुए इसकी सूचना दी कि बच्चों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है. अन्य कोई कारण नहीं पाया गया है. वहीं, डीएम ने सभी मृतक बच्चों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के तहत दी जाने वाली राशि 4-4 लाख रुपये देने का निर्देश जारी कर दिया है.

हत्या की थी आशंका

शव मिलने के बाद साहेबगंज पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. उपेंद्र भारती ने आशंका जतायी थी कि बच्चों की हत्या कर, उनका शव पानी से भरे गड्ढे में फेंका गया है. उन्होंने कहा था कि हत्या को घटना का रूप देने के लिए बच्चों के कपड़े व चप्पल चौर के बाहर रख दिया गया था. देर रात मौके पर पहुंचे डीएम व एसएसपी ने पीएचसी प्रभारी की बात को संज्ञान में लिया, साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की बात कही थी. डीएम ने कहा था कि रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वजह साफ हो पायेगी और उसके बाद कार्रवाई की जायेगी. आज सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरा मामला साफ हो गया है.

राखी बंधवाने निकले थे बच्चे

सोमवार को राखी बंधवाने के बाद दोपहर 12 :30 बजे सभी बच्चे खुरसेदा गांव से निकले थे. इन लोगों ने परिजनों से साहेबगंज बाजार में सिनेमा देखने जाने की बात कही थी, जबकि अपने साथियों से महावीरी झंडा के मेले में जाने की बात बतायी थी. इसके बाद शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता होने लगी और उनकी खोजबीन करने लगे. देर रात तक जब बच्चाें का कोई सुराग नहीं मिला,तो साहेबगंज थाना पहुंच कर मामले की सूचना दी. लेकिन, पुलिस अधिकारियों ने यह कह कर लौटा लिया कि बच्चे मेले में कहीं खेल रहे होंगे. वहां जाकर अनाउंसमेंट कराओतो मिल जायेंगे.

मंगलवार को जागी पुलिस

मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे पुलिस खुरसेदा गांव पहुंची. पूछताछ के बाद वापस चली गयी. इसके बाद भी परिजन बच्चों की तलाश करते रहे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. शाम लगभग पांच बचे भतहंडी गांव की एक महिला चारे की तलाश में गयी थी, तभी उसने दो बच्चों के शव को पानी में तैरते देखा. इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी. कुछ देर में मौके पर आसपास के कई गांवों को लोग इकट्ठा हो गये. पुलिस को सूचना दी गयी. रात लगभग सात बजे मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद शवों को निकालने का काम शुरू हुआ. रात नौ बजे तक चार बच्चों के शव निकाल लिये गये थे, जबकि पांचवें की तलाश जारी थी. बुधवार सुबह पांचवे बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया है.

ग्रामीणों में गुस्सा

इधर, घटना से गुस्साये ग्रामीणों नेमंगलवारको देर रात एसएच 74 को जाम कर दिया. सड़क को बेंच,मेज और कुरसी के सहारे जाम कर दिया, जिसकी वजह से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. रात 11: 30 बजे अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. ग्रामीणों का कहना था कि बच्चों की हत्या की गयी है. इसकी जांच होनी चाहिए. इसी दौरान एएसपी अभियान राणा ब्रजेश मौके पर पहुंचे. इसके कुछ ही देर बाद डीएम व एसएसपी भी पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था.

इन बच्चों के मिले शव

जिन बच्चों के शव बरामद हुए हैं, उनमें राज कुमार (14), अमित कुमार उर्फ मिश्री जी (7),उदय कुमार (15) , करण कुमार (11), लापता. विक्की कुमार (15), सभी बच्चों के शरीर पर जख्म के गहरे निशान बताये जा रहे हैं. बच्चों के हाथ में राखी बंधी हुई है. बच्चों का शव गांव से पांच किमी दूर भतहंडी चौर में मिला था. चार बच्चों में से दो के शव पर फफोले पड़े थे, जबकि जबड़ा टूटा हुआ, जिससे खून निकल रहा था.इनका कहना था कि यहां पर बच्चे कभी खेलने व नहाने के लिए नहीं आते हैं, जिस जगह पर बच्चों के शव मिले हैं.

यह भी पढ़ें-
गोली चुराने का आरोप लगा कर बच्चे की हत्या

Next Article

Exit mobile version