उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक: पूर्वी एसडीओ व नगर डीएसपी की अध्यक्षता में हुई वार्ता, छह घंटे वार्ता के बाद खुला बैंक
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) के कलमबाग रोड स्थित प्रधान कार्यालय पर यूबीजीबी बैंक मित्र एसोसिएशन का लगातार छठे दिन मंगलवार को धरना जारी रहा. सुबह करीब 11 बजे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद की अध्यक्षता में वार्ता हुई, लेकिन कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका. शाम को करीब पांच […]
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) के कलमबाग रोड स्थित प्रधान कार्यालय पर यूबीजीबी बैंक मित्र एसोसिएशन का लगातार छठे दिन मंगलवार को धरना जारी रहा. सुबह करीब 11 बजे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद की अध्यक्षता में वार्ता हुई, लेकिन कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका.
शाम को करीब पांच बजे छह घंटे की वार्ता के बाद पांच बजे एसडीओ ने प्रधान कार्यालय को खुलवाया. लगातार चार दिनों की बंदी के बाद चौथे दिन शाम को कार्यालय खुला. इसके बाद शाम को बैंकर अंदर गये और देर शाम तक काम करते रहे. एसोसिएशन के महासचिव कफिल अहमद ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर हमने ग्रामीण बैंक प्रबंधन को गुरुवार तक का समय दिया है.
अगर गुरुवार को ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष, जीएम की ओर से वार्ता की पहल नहीं होती है तो स्थिति पहले की जैसी हो जायेगी. बैंक प्रबंधन ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी, जिसमें कहा कि हमारे बैंक से इनका कोई लेना देना नहीं है. बैंक की ओर से जीएम एस घोष, मुख्य प्रबंधक केके मिश्रा ने बैंक प्रबंधन का पक्ष रखा. वहीं एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष विनय तिवारी, महासचिव कफिल अहमद, उपाध्यक्ष रौशन कुमार, मकबूल आलम, जेपी राज, वी कुमार, मनोरंजन कुमार सिंह ने अपना पक्ष रखा.
आंदोलन रहेगा जारी, वार्ता करे प्रबंधन
एसोसिएशन महासचिव कफिल अहमद ने बताया कि प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन एक दिन का समय बैंक प्रबंधन को दिया गया है. आश्वासन दिया गया है कि तीनों पक्षों को डीएम के समक्ष वार्ता करायी जायेगी. हमने प्रधान कार्यालय खोलने से कभी नहीं रोका, लेकिन हमारा आंदोलन मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा.