सुविधा: वृद्धावस्था पेंशन समेत 14 सेवाओं के लिए आरटीपीएस काउंटर पर होता है आवेदन, कलेक्ट्रेट में खुलेगा आरटीपीएस काउंटर
मुजफ्फरपुर: वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृति, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज समेत 14 सेवाओं का लाभ सही तरीके से लोगों को मिले, इसके लि ए जल्द ही मुशहरी प्रखंड का एक आरटीपीएस काउंटर समाहरणालय या निगम परिसर में खुलेगा. मेयर सुरेश कुमार ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर डीएम व सरकार को भेजने का निर्देश दिया है. शहरी क्षेत्र […]
मुजफ्फरपुर: वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृति, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज समेत 14 सेवाओं का लाभ सही तरीके से लोगों को मिले, इसके लि ए जल्द ही मुशहरी प्रखंड का एक आरटीपीएस काउंटर समाहरणालय या निगम परिसर में खुलेगा. मेयर सुरेश कुमार ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर डीएम व सरकार को भेजने का निर्देश दिया है. शहरी क्षेत्र के लोगों को मुशहरी प्रखंड मुख्यालय जाकर आवेदन करने में हो रही परेशानी की लगातार शिकायत मिलने के बाद बुधवार को मेयर इस मुद्दे पर एक बैठक की.
बैठक में नगर आयुक्त के साथ मुशहरी के सीओ मौजूद थे. मेयर ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन व छात्रवृति के लिए मुशहरी जाकर आरटीपीएस काउंटर में घंटों लाइन में खड़ा होकर आवेदन आवेदन देना पड़ता है. इससे बुजुर्गों व छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है.
मेयर ने सीओ को शहरी क्षेत्र के कितने लोग वृद्धावस्था पेंशन समेत अन्य पेंशन के लिए चयनित किये गये हैं और कितने आवेदन पेंडिंग हैं, इसकी पूरी जानकारी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बैठक में स्थायी समिति के मेंबर राकेश कुमार सिन्हा पप्पू, पार्षद मो जावेद अख्तर आदि मौजूद थे.