जांच को हेलीकॉप्टर से पहुंची टीम, अब तक गबन की राशि 295 करोड़ पहुंची
भागलपुर: सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड और बैंकों द्वारा गबन की गयी सरकारी राशि बढ़ कर लगभग 295 करोड़ हो गयी है. मंगलवार को इंडियन बैंक की मिलीभगत से सृजन के खाते में फर्जी तरीके से जमा की गयी राशि में 10.26 करोड़ के गबन की बात सामने आयी थी. बुधवार को एक और […]
भागलपुर: सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड और बैंकों द्वारा गबन की गयी सरकारी राशि बढ़ कर लगभग 295 करोड़ हो गयी है. मंगलवार को इंडियन बैंक की मिलीभगत से सृजन के खाते में फर्जी तरीके से जमा की गयी राशि में 10.26 करोड़ के गबन की बात सामने आयी थी. बुधवार को एक और गबन का मामला सामने आया. पता चला है कि भू-अर्जन विभाग के खाते से 270 करोड़ रुपये सृजन के खाते में बैंक की मिलीभगत से ट्रांसफर कर दिये गये. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की आरपी रोड स्थित शाखा से जिला नजारत के खाते से 14.39 करोड़ रुपये गायब हैं. यानी कुल मिला कर यह गबन लगभग 295 करोड़ का हो गया है.
इस संबंध में डीएम के निर्देश पर कोतवाली थाने में बुधवार को भी भू-अर्जन पदाधिकारी व नाजिर की शिकायत पर सृजन, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा पर दो और मामले दर्ज किये गये.
उधर मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के आइजी जेएस गंगवार के नेतृत्व में विशेष टीम हेलीकॉप्टर से बुधवार की दोपहर भागलपुर पहुंची. सर्किट हाउस में मामले की जांच शुरू हुई और देर रात तक सृजन के मैनेजर व कर्मी और बैंक अधिकारियों से पूछताछ की गयी.
सृजन की कई महिला पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गयी. उनसे सृजन में बैठकी करने वालों के नाम भी पूछे गये. इस दौरान भागलपुर जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, रेंज डीआइजी विकास वैभव, डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, भागलपुर जिले में पदस्थापित कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.