नौंवे दिन भी नहीं खुला विवि का ताला

विवि के गेस्ट हाउस में कर्मचारियों ने की बैठक विविकर्मियों को मिला कॉलेज कर्मचारी संघ का साथ वीसी ने किया शिवहर कॉलेज का उद्घाटन मुजफ्फरपुर/शिवहर : नबाव उच्च विद्यालय परिसर छात्रावास भवन में शिवहर अंगीभूत डिग्री कॉलेज का उद्घाटन कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव व स्थानीय विधायक मो शरफुद्दीन, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 3:36 AM

विवि के गेस्ट हाउस में कर्मचारियों ने की बैठक

विविकर्मियों को मिला कॉलेज कर्मचारी संघ का साथ
वीसी ने किया शिवहर कॉलेज का उद्घाटन
मुजफ्फरपुर/शिवहर : नबाव उच्च विद्यालय परिसर छात्रावास भवन में शिवहर अंगीभूत डिग्री कॉलेज का उद्घाटन कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव व स्थानीय विधायक मो शरफुद्दीन, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. आजादी के दशकों बाद कॉलेज के संचालित होने से जिलावासियों में हर्ष देखा गया. फिलहाल इसमें कला व वाणिज्य की पढ़ाई होगी. इस दौरान वक्ताओं ने विज्ञान की भी पढ़ाई प्रारंभ करवाने की मांग रखी.

Next Article

Exit mobile version