कालाजार का छिड़काव 21 से

विभाग ने प्रभावित गांवों में दूसरे चरण के लिए तैयार किया शेड्यूल मुजफ्फरपुर : कालाजार उन्मूलन के लिए दूसरे चरण का छिड़काव 21 अगस्त से शुरू किया जाएगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय ने छिड़काव का शेड्यूल तैयार कर लिया है. 60 दिन का शेड्यूल बनाया गया है. जिले के सभी प्रखंडों में छिड़कावकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 4:55 AM

विभाग ने प्रभावित गांवों में दूसरे चरण के लिए तैयार किया शेड्यूल

मुजफ्फरपुर : कालाजार उन्मूलन के लिए दूसरे चरण का छिड़काव 21 अगस्त से शुरू किया जाएगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय ने छिड़काव का शेड्यूल तैयार कर लिया है. 60 दिन का शेड्यूल बनाया गया है. जिले के सभी प्रखंडों में छिड़कावकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि वर्ष में दो बार कालाजार से बचाव के लिए छिड़काव कराया जाता है. त्योहारों को देखते हुए दशहरा में 10 दिन व दिवाली से छठ तक छिड़काव का कार्यक्रम स्थगित रखा गया है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में जिन गांवों में कालाजार के मरीज मिले हैं,
वहां छिड़काव कराया जाना है. केंद्र सरकार ने दिसंबर 2017 तक कालाजार उन्मूलन का लक्ष्य रखा है, जिसको लेकर विभाग सक्रिय है. साहेबगंज प्रखंड को डेंजर जोन घोषित किया गया है. मड़वन में प्रशिक्षण 16 को : दवा छिड़काव के लिए सभी पीएचसी पर ट्रेनिंग करा लिया गया है. मड़वन में बरसात के कारण कर्मियों का प्रशिक्षण नहीं हो सका है. डीएमओ डॉ सतीश कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए दुबारा 16 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है. जिले में करीब 1300 छिड़कावकर्मी है, जिनकी ड्यूटी लगाई जाती है.
चार साल में मिले 2300 मरीज : जिले में पिछले चार साल में कालाजार के करीब 2300 मरीज मिले हैं. इस साल जनवरी से जुलाई तक करीब 300 मरीज चिह्नित किये गये हैं. वहीं वर्ष 2014 में 908, 2015 में 739 व 2016 में 569 मरीज मिले थे. विभाग ने उन गांवों में छिड़काव कराने का निर्णय लिया है, जहां कालाजार के मरीज मिल चुके हैं.
अब होता है एसपी का छिड़काव : पहले कालाजार से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव होता था. इसकी दुर्गंध व दाग- धब्बे के कारण लोग घरों में छिड़काव नहीं कराते थे. पिछले साल से विभाग ने डीडीटी की जगह एसपी (सिंथेटिक पाराथ्रॉयड) का छिड़काव शुरू करा दिया है. हालांकि इसमें भी दुर्गंध है, लेकिन कम है.

Next Article

Exit mobile version