देर से पहुंची सूचना, स्कूल पहुंचे चुके थे बच्चे

मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश में बन रहे साइक्लोन व उसका केंद्र मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर जिले बनने की भविष्यवाणी पर जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रखने का आदेश डीइओ ने शुक्रवार व शनिवार को दिया था. लेकिन, सूचना स्कूलों में देर से पहुंचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 4:57 AM

मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश में बन रहे साइक्लोन व उसका केंद्र मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर जिले बनने की भविष्यवाणी पर जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रखने का आदेश डीइओ ने शुक्रवार व शनिवार को दिया था. लेकिन, सूचना स्कूलों में देर से पहुंचने के कारण शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति रही. छात्रों तक वर्ग कक्ष बंद होने की जानकारी काफी देर से पहुंची, इस कारण सैकड़ों बच्चे बारिश तूफान की परवाह किये बिना स्कूल पहुंच गये थे.

कोई बरसाती, कोई प्लास्टिक व कोई छाता से शरीर की सुरक्षा करते हुए बारिश में ही स्कूल पहुंचे गये थे. हालांकि, सुबह में स्कूल बंद होने की जानकारी सभी शिक्षकों तक समाचार माध्यमों से पहुंचा. इसके बाद बच्चों को स्कूलों से लौटना पड़ा. प्रारंभिक स्कूलों से लेकर हाइ स्कूलों हाल एक जैसा रहा. हालांकि, डीइओ ललन प्रसाद का दावा है कि सूचना समय पर पहुंच गया था. संभव है कि छात्रों तक सूचना देर से पहुंची हो. इस कारण ऐसा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version