सुबह से शाम तक होती है बिजली की आंख मिचौनी

घरों में फेल हो चुके हैं इनवर्टर, पानी की भी समस्या एसकेएमसीएच, चंदवारा, कटरा, कांटी, डेयरी व मड़वन फीडर में सबसे ज्यादा ट्रिपिंग अनुकंपा पर चाहिए नौकरी, तो शादी नहीं करने का देना होगा शपथ पत्र मुजफ्फरपुर : सेवाकाल में मृत सरकारी कर्मचारी के विधुर व विधवा को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 4:59 AM

घरों में फेल हो चुके हैं इनवर्टर, पानी की भी समस्या

एसकेएमसीएच, चंदवारा, कटरा, कांटी, डेयरी व मड़वन फीडर में सबसे ज्यादा ट्रिपिंग
अनुकंपा पर चाहिए नौकरी, तो शादी नहीं करने का देना होगा शपथ पत्र
मुजफ्फरपुर : सेवाकाल में मृत सरकारी कर्मचारी के विधुर व विधवा को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए भविष्य में शादी नहीं करने का शपथ-पत्र देना होगा. सरकार के उप सचिव भीम प्रसाद ने प्रमंडलीय आयुक्त व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को पत्र लिख कर इस संबंध में निर्देश दिये हैं. बताया कि शिकायत मिल रही है अनुकंपा समितियों द्वारा सेवाकाल में मृत सरकारीकर्मी की विधवा पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए उनसे भविष्य में शादी नहीं करने का शपथ-पत्र हर हाल में लेना है.
दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुकंपा के आधार नौकरी के लिए नियमावली में संशोधन किया है. हालांकि इसमें यह भी प्रावधान है कि अनुकंपा के आधार पर किसी विधवा की नियुक्ति होती है, तो पुन: शादी होने के बाद सेवा में रहेगी, बशर्ते कि मृत सेवक के आश्रित परिवार को भरण-पोषण के दायित्व का निर्वाह सही तरीके से करती है. यह नियम सेवाकाल में मृत सरकारी कर्मचारी के बच्चाें पर लागू नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version