आइडी चोरी कर तत्काल टिकट काटते क्लर्क धराया
मुजफ्फरपुर: आइडी की चोरी कर तत्काल टिकट में फर्जीवाड़ा करते गोरौल स्टेशन पर तैनात रेलवे के मुख्य वाणिज्य क्लर्क राजीव कुमार गुप्ता को आरपीएफ ने दबोचा है. गोरौल स्टेशन पर तत्काल टिकट काटने की रेलवे की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन मुख्य वाणिज्य क्लर्क ने कोड की चोरी कर तत्काल टिकट काट अवैध […]
मुजफ्फरपुर: आइडी की चोरी कर तत्काल टिकट में फर्जीवाड़ा करते गोरौल स्टेशन पर तैनात रेलवे के मुख्य वाणिज्य क्लर्क राजीव कुमार गुप्ता को आरपीएफ ने दबोचा है. गोरौल स्टेशन पर तत्काल टिकट काटने की रेलवे की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन मुख्य वाणिज्य क्लर्क ने कोड की चोरी कर तत्काल टिकट काट अवैध तरीके कमाई का जरिया बना लिया था.
आरपीएफ को जब इसकी सूचना मिली, तब कई दिनों से क्लर्क को दबोचने की कोशिश में जुटी थी. शनिवार को बुकिंग क्लर्क को जिस वक्त आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. उस वक्त उसके पास से मुजफ्फरपुर से जम्मू का दो तत्काल टिकट बरामद हुआ है. दोनों तत्काल टिकट मरुध्वज एक्सप्रेस (12491) के स्लीपर कोच का है. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि तत्काल टिकट में फर्जीवाड़ा का बड़ा रैकेट क्लर्क के गिरफ्तार होने से उजागर होगा.
अब तत्काल टिकट के लिए नहीं लेना होगा टोकन : जंकशन पर तत्काल टिकट के लिए अब यात्रियों को टोकन नहीं लेना होगा. लाइन में लग टोकन लेने के सिस्टम को रेलवे ने खत्म कर दिया है. यह फैसला यात्रियों की भीड़ में आयी कमी के मद्देनजर ली गयी है. स्टेशन डायरेक्टर जेपी त्रिवेदी ने अपने स्तर से इसे खत्म कर दिया है.
नारायणपुर स्टेशन को रेलवे बनायेगा बेहतर: पूर्व मध्य रेल के सीएफटीएम शिव कुमार प्रसाद शनिवार को मुजफ्फरपुर व नारायणपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नारायणपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण व आधुनीकीकरण की योजना बनायी. स्थायी रेल अधिकारी व इंजीनियरों के साथ नारायणपुर स्टेशन को विकसित कर बेहतर बनाने की योजना पर विचार-विमर्श किया. इनके साथ स्टेशन के डायरेक्टर जेपी त्रिवेदी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसके सिंह थे. सीएफटीएम का सैलून रक्सौल से मिथिला एक्सप्रेस लग कर जंकशन पहुंचा था.