गया जेल में बंद नक्सली की मौत के बाद बिहार में अलर्ट

मुजफ्फरपुर : गया जेल में बंद नक्सली सरेखा यादव उर्फ़ रामरेखा यादव की बीमारी से हुई मौत के बाद उत्तर बिहार में आइबी ने अलर्ट जारी किया गया है. नक्सली प्रतिशोध में हमला कर सकते हैं. मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा समेत कई जिलों के मंडल कारा उनके निशाने पर हैं. जेल में बंद नक्सलियों द्वारा सामान्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 1:40 PM
मुजफ्फरपुर : गया जेल में बंद नक्सली सरेखा यादव उर्फ़ रामरेखा यादव की बीमारी से हुई मौत के बाद उत्तर बिहार में आइबी ने अलर्ट जारी किया गया है. नक्सली प्रतिशोध में हमला कर सकते हैं. मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा समेत कई जिलों के मंडल कारा उनके निशाने पर हैं. जेल में बंद नक्सलियों द्वारा सामान्य कैदियों पर हमले का भी संदेह जताया गया है. साथ ही नक्सली पुलिस चौकी, थाने, ओपी, निर्माण कंपनी, अर्द्धसैनिक बल पर भी हमला कर सकते हैं. आइबी के जारी अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने जेल व थाने की सुरक्षा बढ़ा दी है.
अलर्ट में कहा गया है कि गया जेल में बंद उग्रवादी सुरेखा यादव की तबीयत पांच जुलाई को अचानक खराब हो गयी. जेल प्रशासन उसे इलाज हेतु मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद एक राजनीतिक दल के नेता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया गया. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी थानों और शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा प्रशासन को अलर्ट किया है. उल्लेखनीय है कि गया जेल में बंद उग्रवादी सुरेखा यादव की मौत से उग्रवादी संगठनों में खलबली है. संगठन का मानना है कि बीमारी की आड़ में सुरेखा यादव की गया जेल में हत्या हुई है.
नक्सली लखनदेव के शहादत दिवस को लेकर चौकसी
मुजफ्फरपुर: नक्सली संगठन द्वारा अपने साथी लखनदेव राम उर्फ गनपत के शहादत दिवस मनाये जाने की सूचना के बाद पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली व सारण में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. देवरिया सरैया के विशुनपुर में 14 अगस्त को नक्सलियों के जुटने की खबर है. शहादत दिवस पर पांच जिले में सक्रिय नक्सली सदस्यों का जमावड़ा विशुनपुर में होगा. साथ ही इस दिन नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में खलल भी डाल सकते है.
पार्टनरशिप में धोखाधड़ी, प्राथमिकी : मुजफ्फरपुर. पार्टनरशिप के धंधा में धोखाधड़ी करने पर सादपुरा विंध्याचल लेन निवासी विंदेश्वर राम ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अपने पड़ोसी भिखन राम व उनके एक रिश्तेदारों को आरोपित किया है. यह प्राथमिकी एसएसपी के निर्देश पर दर्ज की गयी है. विंदेश्वर राम ने बताया कि आरोपित उसका पड़ोसी है. एक ही मोहल्ले व पेशे से शिक्षक होने के कारण उनसे दोस्ती हो गयी. इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने पार्टनरशिप में कारोबार कराने को राजी कर लिया.
वह अपने जमीन के कागजात और चार लाख डाउन पेमेंट करके किस्त पर एक ट्रैक्टर निकाला. एक साल तक धंधा ठीक चला, फिर पार्टनरशिप में एक हाइवा गाड़ी निकाली.

Next Article

Exit mobile version