ट्रांसफॉर्मर जलने पर पावर सबस्टेशन में जड़ा ताला
मड़वन : मकदूमपुर कोदरिया,पकडी ,चमरुआ सहित एक दर्जन गावों में विगत पिछले दो सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारन बिजली नहीं रहने से लोगो को काफी परेशानी का सामना झेलना पर रहा है. ... बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने रौतिनिया पावर सब स्टेशन के मुख्य द्वार पर ताला जर कर जमकर हंगामा किया. हंगामा […]
मड़वन : मकदूमपुर कोदरिया,पकडी ,चमरुआ सहित एक दर्जन गावों में विगत पिछले दो सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारन बिजली नहीं रहने से लोगो को काफी परेशानी का सामना झेलना पर रहा है.
बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने रौतिनिया पावर सब स्टेशन के मुख्य द्वार पर ताला जर कर जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे उपभोक्ता रौशन कुमार, मो इरसाद, मो मुस्ताक, मो समसुद्दीन,अनिल कुमार, छोटू कुमार मंजीत पासवान, रमेश कुमार, सुधीर कुमार, मो नईम,मो सुलेमान, खुर्शीद, दीपक राम सहित दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना था कि एस्सेल कंपनी मनमानी कर रही है.
मुखिया संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार ने एस्सेल के अधिकारी को फोन पर शिकायत की. अधिकारी ने जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन किया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. पूर्व जिला पार्षद नीरा देवी ने कहा कि अगर गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया तो सड़क जाम कर प्रदर्शन होगा. वरीय अधिकारियों से शिकायत की जायेगी.
