profilePicture

समस्या: लगातार पानी जमा होने के कारण लोगों को महामारी की सताने लगी है चिंता, बिना बाढ़ घरों में कैद तीन दर्जन परिवार

मुजफ्फरपुर : औराई, कटरा इलाके में बाढ़ के कारण तबाही मचा है, तो शहर में बिना बाढ़ के कारण ही लोग तबाह है. तीन दिनों तक रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश के कारण मालीघाट चूना भट्ठी मोड़ गली नंबर एक में दस दिनों से पानी लगा है. पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 11:49 AM
मुजफ्फरपुर : औराई, कटरा इलाके में बाढ़ के कारण तबाही मचा है, तो शहर में बिना बाढ़ के कारण ही लोग तबाह है. तीन दिनों तक रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश के कारण मालीघाट चूना भट्ठी मोड़ गली नंबर एक में दस दिनों से पानी लगा है. पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग पानी से होते हुए अपने घर से निकलते हैं. बारिश बंद होने के बाद स्थिति बहुत ही भयावह हो चुकी है.

अब पानी से बदबू निकलने लगा है. मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लोगों को महामारी जैसी बीमारी का डर सताने लगी है. इसकी शिकायत निगम व प्रशासन से लगातार की जा रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. बुधवार को लोग खुद से चंदा कर पंपिंग सेट लगा पानी निकासी की कोशिश की. इधर, मिठनपुरा में सड़क पर पानी जमा है.

मंत्री के स्वागत समारोह को लेकर रातों-रात जुब्बा सहनी पार्क व ऑडिटोरियम के सामने ईंट बिछाया गया, लेकिन जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई. इससे अब वहां डेढ़ फीट तक पानी सड़क व कैंपस में जमा है. पक्की सराय आबेदा हाइस्कूल गली की भी स्थिति नारकीय है. नाला जाम रहने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है.

Next Article

Exit mobile version