डीएसपी के घर से बाइक की चोरी करते युवक गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के गन्नीपुर मोहल्ला स्थित मुंगेर के डीएसपी संजीव कुमार के घर के दरवाजे से बाइक चोरी का प्रयास करते एक नाबालिग युवक रंगेहाथ पकड़ा गया. इस घटना में शामिल अन्य दो बाइक चोर भागने में सफल हो गये. पकड़े गये युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई की. सूचना मिलने […]
मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के गन्नीपुर मोहल्ला स्थित मुंगेर के डीएसपी संजीव कुमार के घर के दरवाजे से बाइक चोरी का प्रयास करते एक नाबालिग युवक रंगेहाथ पकड़ा गया. इस घटना में शामिल अन्य दो बाइक चोर भागने में सफल हो गये. पकड़े गये युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई की. सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. डीएसपी संजीव कुमार के पिता राजकिशोर प्रसाद सिंह की लिखित शिकायत पर नाबालिग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
मंगलवार की शाम करीब चार बजे विभेष कुमार सिंह, राजकिशोर प्रसाद सिंह के घर गये थे. घर के दरवाजे पर बाइक लगाकर वे अंदर गये थे. इसी बीच एक नाबालिग सहित तीन युवक उनकी बाइक स्टार्ट कर चलते बने. जब स्थानीय लोगों की निगाह उन पर पड़ी, तो खदेड़ कर एक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई शुरू कर दी. पकड़े गये युवक ने मौके से फरार अपने दो साथियों राजा व आरिफ के नामों का खुलासा किया. घटना की सूचना पर काजीमुहम्मदपुर पुलिस वहां पहुंची और पकड़े गये युवक को हिरासत में ले लिया.
कई घटनाओं में संलिप्तता :थाने पर पूछताछ के दौरान युवक ने शहर के विभिन्न जगहों से आधा दर्जन बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी है. सभी कांडों में राजा व आरिफ के शामिल होने का खुलासा किया है. पुलिस उसकी निशानदेही पर राजा व आरिफ की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
एक सप्ताह पहले मोबाइल छिनतई के दौरान हुई थी पिटाई :
पकड़ा गया नाबालिग युवक एक सप्ताह पहले भी कलमबाग चौक पर मोबाइल छिनतई करते पकड़ा गया था. उस समय भी स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की थी. नाबालिग होने के कारण बाद में उसे छोड़ दिया था.