VIDEO : मुजफ्फरपुर में अहले सुबह कोर्ट के पेशकार की गोली मारकर हत्या, शहर में तनाव
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में सोमवार अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक कोर्ट कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना शहर के बनारस बैंक चौक पर हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक समस्तीपुर कोर्ट में पेशकार के रूप में कार्यरत जावेद अख्तर सुबह समस्तीपुर जाने के लिए घर से निकले थे, […]
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में सोमवार अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक कोर्ट कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना शहर के बनारस बैंक चौक पर हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक समस्तीपुर कोर्ट में पेशकार के रूप में कार्यरत जावेद अख्तर सुबह समस्तीपुर जाने के लिए घर से निकले थे, ठीक उसी वक्त घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बनारस बैंक चौक पर जावेद के परिजनों के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये हैं. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. मामले की जांच जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जावेद को अपराधियों ने 8 गोलियां मारी है.
स्थानीय निवासी शमीम का कहना है कि रोजाना की तरह वह समस्तीपुर कोर्ट जाने के लिए निकले थे. शमीम का कहना है कि काफी दुखद घटना है, प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
मृतक जावेद अख्तर के भाई ने कहा कि काफी मिलनसार थे, कोर्ट जाने के लिए रोज इसी वक्त निकलते थे. बहुत दुख हुआ, उन्हें सूचना मिली तो वह भागकर यहां पहुंचे. जावेद के भाई ने और भी कोई जानकारी देने से इनकार किया.
घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में भिड़ जमा हो गयी.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या हुई है, अपराधियों ने आज सुबह ही इस वारदात को अंजाम दिया है, कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar : कोर्ट में पेशी के लिए आये कैदी की गोली मारकर हत्या, हंगामे के बाद हाजत तोड़ने का प्रयास