60 घंटे बाद भी नहीं हुई मृतका की पहचान
मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में बुधवार जहर खाने से 30 साल की महिला की मौत हो गयी थी. घटना के 60 घंटे बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. महिला की पहचान नहीं होने से नगर पुलिस पेशोपेश में है. सदर अस्पताल के रजिस्टर में दर्ज दोनों युवकों के पते की खोजबीन भी की […]
मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में बुधवार जहर खाने से 30 साल की महिला की मौत हो गयी थी. घटना के 60 घंटे बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. महिला की पहचान नहीं होने से नगर पुलिस पेशोपेश में है. सदर अस्पताल के रजिस्टर में दर्ज दोनों युवकों के पते की खोजबीन भी की गयी.
नगर पुलिस का कहना था कि जिले के सभी थानों से भी संपर्क किया गया है. अभी तक किसी थाने से 30 साल की युवती के लापता होने की रिपोर्ट नहीं आयी है. शव का फोटो खींच कर दूसरे थानों में भेजा भी गया है.
यहां बता दें कि बुधवार की दोपहर दो युवक एक 30 साल की महिला को गंभीर स्थिति में भरती करा कर फरार हो गये थे. सूचना मिलने पर नगर थाने के दारोगा रघुनाथ तिवारी जांच करने पहुंचे थे. रजिस्टर की छानबीन से पता चला कि पहले युवक ने अपना नाम पप्पू केडिया, बालूघाट व दूसरे ने संटू साह, कांटी का पता लिखा था. मृतका सलवार व समीज पहनी थी.