18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप

मुजफ्फरपुर: लोकल फॉल्ट व मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को आधे शहर की बिजली करीब दस घंटे तक बंद रही. कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि ग्रिड से बिजली बंद है. उधर, ग्रिड के अधिकारियों का कहना है कि दिन में कंपनी के फीडर लोड नहीं लेते हैं. ग्रिड से जितनी देर के लिए बिजली […]

मुजफ्फरपुर: लोकल फॉल्ट व मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को आधे शहर की बिजली करीब दस घंटे तक बंद रही. कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि ग्रिड से बिजली बंद है. उधर, ग्रिड के अधिकारियों का कहना है कि दिन में कंपनी के फीडर लोड नहीं लेते हैं. ग्रिड से जितनी देर के लिए बिजली बंद होती है, उसका पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज होता है. ग्रिड व कंपनी एक-दूसरे के ऊपर बिजली काटने का आरोप लगाते हैं. दोनों की लड़ाई में जनता परेशान होती है.

इन क्षेत्रों में रहा बिजली संकट: बेला पावर सब स्टेशन में गड़बड़ी को लेकर बेला फीडर से 11 बजे दिन से आपूर्ति ठप थी. इसको लेकर बेला, मिस्कॉट व चंदवारा फीडर की आपूर्ति ठप रही. शाम को चार बजे आपूर्ति बहाल हुई. इस कारण, बेला, शेरपुर, आमगोला, मिस्कॉट, मिठनपुरा, कच्ची-पक्की, अमर सिनेमा रोड, खादी भंडार, पीएनटी रोड, चंदवारा, बनारस बैंक चौक, छोटी कल्याणी, हरिसभा चौक, पुरानी बाजार, जेल रोड, रमना व क्लब रोड आदि इलाकों में बिजली संकट रहा.

नौ घंटे बंद रहा जीरोमाइल फीडर: जीरोमाइल फीडर दिन के 12 बजे से रात नौ बजे तक बंद था. इस फीडर से करीब 50 हजार से अधिक आबादी जुड़ी है. वहीं न्यूटरल के काम को लेकर ब्रrापुरा, मेहंदी हसन चौक के आस-पास के इलाके में दो से तीन घंटे के लिए बिजली गुल रही. भगवानपुर फीडर के कंडक्टर में काम को लेकर इसे सुबह नौ बजे एक घंटे के लिए बंद किया गया था. इसके अलावा मेंटेनेंस को लेकर कुढ़नी, कटरा, मैथी फीडर दिन में तीन से चार घंटे के लिए बंद रहे.

कनेक्शन कटाने के बाद भी आया बिल: बिजली बिल की गड़बड़ी से बिजली उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल रही है. ऐसे ही समस्या से कांटी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह परेशान है. वे गांव से आ कर कांटी चौक के पास रह रहे हैं. यहां विद्युत कनेक्शन लेने वक्त गांव स्थित घर के कनेक्शन काटने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन अब तक गांव स्थित घर का कनेक्शन नहीं कटा गया. अभी विभाग ने 76 हजार रुपये का बिल भेज दिया है. उन्होंने पुराने कनेक्शन के संबंध में पश्चिमी सहायक अभियंता को आवेदन दिया है. उसमें पुराने कनेक्शन संबंधी पूरी जानकारी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें