19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर शहर की अोर तेजी से बढ़ रहा पानी

बूढ़ी गंडक का बांध टूटने से िनचले इलाकों में तबाही मुजफ्फरपुर/भागलपुर : उत्तर बिहार में बाढ़ से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, बेतिया, मोतिहारी में स्थिति गंभीर बनी हुई है. रजवारा में बूढ़ी गंडक का बांध टूटने से मुजफ्फरपुर के मुशहरी में ज्यादा तबाही हुई है. सोमवार को कन्हौली ढाब में पानी गिरने लगा. मुजफ्फरपुर में […]

बूढ़ी गंडक का बांध टूटने से िनचले इलाकों में तबाही

मुजफ्फरपुर/भागलपुर : उत्तर बिहार में बाढ़ से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, बेतिया, मोतिहारी में स्थिति गंभीर बनी हुई है. रजवारा में बूढ़ी गंडक का बांध टूटने से मुजफ्फरपुर के मुशहरी में ज्यादा तबाही हुई है. सोमवार को कन्हौली ढाब में पानी गिरने लगा. मुजफ्फरपुर में गंडक लगभग एक मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इससे शहर के निचले
मुजफ्फरपुर शहर की अोर…
मुहल्लों में पानी भर गया है. सोमवार को बाढ़ के पानी डूब कर 12 लोगों की मौत हाे गयी. वहीं, सीमांचल के जिलों में बाढ़ का पानी उतरने से राहत मिली है. दरभंगा के बहेड़ी में जमींदारी बांध टूट गया. इससे बहादुरपुर व बेनीपुर के दो दर्जन गांव जलमग्न हो गये हैं. प्रशासन ने बेनीपुर व बहादुरपुर में गांव खाली कराने का दिया निर्देश है. यहां डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. शहर के दोनार विद्युत उपकेंद्र में पानी घुस गया है. शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन नये मुहल्लों में पानी प्रवेश कर गया है.सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर व ढेंग में बागमती नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पार है. रून्नीसैदपुर व रीगा में अब भी सैकड़ों घरों में पानी घुसा है़.
सुप्पी के रामपुर कंठ में फिर से कटाव शुरू हो गया है. मेजरगंज, बाजपट्टी व डुमरा में बाढ़ के पानी में डूब कर तीन की मौत हो गयी. राहत को लेकर सीतामढ़ी शहर, नानपुर व बैरगनिया में पीड़ितों ने हंगामा किया. सोमवार को बारिश होने से पीड़ितों की स्थिति अौर बिगड़ गयी. पूर्वी चंपारण के बाढ़ प्रभावित 21 प्रखंडों में बाढ़ का पानी घटने के साथ प्रशासनिक, सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर राहत कार्य तेज हो गया है. सोमवार को तीसरे दिन बंजरिया, सुगौली, मोतिहारी सदर में वायु सेना के हेलिकॉप्टर से छह बार एयर ड्रापिंग किया गया. कम्युनिटी किचेन से लोगों को राहत पहुंचाया जा रहा है. इधर राहत नहीं मिलने से आहत एक व्यक्ति
ने हाथ-पैर की नस काट ली. आत्मदाह का प्रयास किया. मधुबनी में ऊंचे स्थानों पर शरण लिये बाढ़ पीिड़तों की जिंदगी बारिश से अौर बदहाल हो गयी. बेतिया के योगापट्टी में राहत सामग्री नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में जम कर बवाल किया. अंचल कार्यालय में घुस बीडीओ व सीओ को पीटने की कोशिश भी की. मौके पर पहुंचे विधायक विनय बिहारी व प्रखंड के कर्मियों ने बीडीओ व सीओ को दफ्तर में बंद कर उनकी जान बचायी. प्रखंड नाजिर को आक्रोशितों ने पीट दिया. इधर, मामला बढ़ता देख एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय झा मौके पर पहुंच आक्रोशितों को मनाने में जुट गये, लेकिन सभी डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ हुए है
कोसी बराज से पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है, लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. सोमवार को कोसी बराज से एक लाख 69 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है. दूसरी तरफ गंगा का जल स्तर बढ़ने से फिर परेशानी बढ़ गयी है. कहलगांव में गंगा का जल स्तर प्रति आठ घंटे में एक सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे तक जल स्तर 31.050 मीटर पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से चार सेंटीमीटर नीचे है. गंगा में खतरे का निशान 31.090 मीटर है. बटेश्वर में गंगा का जल स्तर 29.62 मीटर दर्ज किया गया है. गंगा को छोड़ अन्य नदियों का जल स्तर तो घटा है, लेकिन पीड़ितों का घर अब भी डूबा हुआ है. दूरसंचार नेटवर्क के ध्वस्त हो जाने से एक परेशानी अलग से उत्पन्न हो गयी. पीड़ित अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें