पत्नी के प्रेमी ने किया हमला

मुजफ्फरपुर : गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी युवक को सोमवार की दोपहर एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. गोली उसकी पीठ में लगी गोली है, जो शरीर के अंदर ही फंसी है. डाॅक्टर ने देर रात ऑपरेशन किया. युवक की पहचान शिवहर के पिपराही थानाक्षेत्र के धनुकर गांव निवासी विकास कुमार सिंह के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 4:43 AM

मुजफ्फरपुर : गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी युवक को सोमवार की दोपहर एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. गोली उसकी पीठ में लगी गोली है, जो शरीर के अंदर ही फंसी है. डाॅक्टर ने देर रात ऑपरेशन किया. युवक की पहचान शिवहर के पिपराही थानाक्षेत्र के धनुकर गांव निवासी विकास कुमार सिंह के रूप में की गयी है. विकास ने पुलिस को बताया कि 2007 से वह पत्नी से अलग रहता है. सोमवार की सुबह जब वह घर के दरवाजे के पास था, तो दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और पिस्तौल तान दी. जान बचाने के लिए जब वह भागा, तो दोनों ने गोली चला दी. एक गोली पीठ पर लगी. लोगों के जुटने पर दोनों युवक हवाई फायरिंग कर भाग निकले. विकास ने गोली चलानेवाले युवक को पत्नी का प्रेमी होने का संदेह जाहिर किया.