बाढ़ से तबाही: प्रभावित इलाकों में राहत वितरण की डीएम कर रहे मॉनीटरिंग, प्रतिदिन तैयार हो रहे 15 हजार पैकेट
मुजफ्फरपुर: बागमती, बूढ़ी गंडक व गंडक नदी में आये उफान से जिले के 170 गांवों की साढ़े चार लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गयी है. जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों का बचाव व राहत कार्य तेज कर दिया है. डीएम धर्मेद्र सिंह मुशहरी में कैंप कर रजवारा बांध की मरम्मत जायजा ले […]
मुजफ्फरपुर: बागमती, बूढ़ी गंडक व गंडक नदी में आये उफान से जिले के 170 गांवों की साढ़े चार लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गयी है. जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों का बचाव व राहत कार्य तेज कर दिया है. डीएम धर्मेद्र सिंह मुशहरी में कैंप कर रजवारा बांध की मरम्मत जायजा ले रहे हैं. जिला प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार पांच प्रखंडों की 34 पंचायतें पूर्णत: एवं 39 पंचायत आशिंक रूप से प्रभावित हैं. एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान मोटर बोट से बाढ़ से घिरे लोगों काे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं.
प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाके में आवागमन चालू रखने के लिए 230 नावें चलायी जा रही हैं. डीएम बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रति दिन 15 हजार पैकैट भोजन तैयार करने के निर्देश दिया है. शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डेढ़ लाख हैलोजन टेबलेट उपलब्ध कराया गया है. पीएचइडी ने 17 स्थानों पर चापाकल लगाया है. नौ जगहों पर पशु शिविर लगाये गये हैं.
बाढ़ प्रभावित को भोजन उपलब्ध कराने के लिए 10 हजार पैकैट, 700 क्विंटल चूड़ा, 140 क्विंटल चीनी व 140 क्विंटल नमक एवं 28 हजार सूखा राशन पैकेट बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित कराया गया है. स्वास्थ्य शिविरों की निगरानी के लिए सदर अस्पताल में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसका दूरभाष नंबर 0621-2266056 है.