24 घंटे में मुजफ्फरपुर शहर के दर्जनभर मोहल्ले जलमग्न
मुजफ्फरपुर : रजवाड़ा बांध टूटने के बाद बूढ़ी गंडक नदी ने 24 घंटे में शहर के पूर्वी हिस्से के दर्जनभर मोहल्लों को जलमग्न कर दिया है. देर शाम बीएमपी के अधिकारियों के आवास व खादी भंडार कैंपस स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया था. हजारों परिवार घरों में ही कैद हो […]
मुजफ्फरपुर : रजवाड़ा बांध टूटने के बाद बूढ़ी गंडक नदी ने 24 घंटे में शहर के पूर्वी हिस्से के दर्जनभर मोहल्लों को जलमग्न कर दिया है. देर शाम बीएमपी के अधिकारियों के आवास व खादी भंडार कैंपस स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया था. हजारों परिवार घरों में ही कैद हो गये हैं, जबकि कई परिवारों ने घर छोड़ कर दूसरी जगह ठिकाना बना लिया.
24 घंटे में मुजफ्फरपुर
बुधवार की रात तक आस-पास के मोहल्लों में भी भगदड़ की स्थिति रही. लोग हफ्तेभर का राशन घर में स्टॉक करने के साथ दूसरी जगह शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं. मोहल्लेवासी प्रशासन की उदासीनता पर काफी नाराज हैं और रतजगा करके बाढ़ की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. पानी बढ़ने के कारण लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. अन्य मोहल्लों में भी भगदड़ की स्थिति है. दिन में ही कुछ लोगों ने घर का सामान निकाल कर सुरक्षित जगहों पर भेज दिया. वहीं कई लोग घर में खाद्य सामग्रियों का स्टॉक भी जमा कर रहे हैं.
इन मोहल्लों में पहुंचा पानी
बुधवार की शाम तक शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित सराय सर सैयद कॉलोनी, फैज कॉलोनी, रामबाग, रामबाग चौरी, शास्त्रीनगर, शिवनगर पथ, चूना भठ्ठी में बाढ़ का पानी पहुंच चुका था. कई जगह सड़क पर ही पांच फुट तक पानी बहने के कारण लोगों का मुख्य मार्ग से संपर्क कट चुका है. शाम को गौशाला शिवमंदिर के पीछे पानी बह रहा था. वहीं बीएमपी 6 के डीआइजी के आवास परिसर व खादी भंडार परिसर में भी पानी पहुंच गया था.
झपहां से पानी का बढ़ा दबाव
शहरी के उत्तरी छोर में भी पानी तेजी से फैल रहा है. झपहां से पानी अब भीखनपुर पंचायत तक पहुंच चुका है. बसौली व दोनपुर भी बाढ़ की जद में आ गये हैं. पानी के बढ़ रहे दबाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि झपहांडीह पूरी तरह जलमग्न है. एनएच-77 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड के किनारे कई जगह पानी काफी ऊंचाई तक चढ़ा हुआ है. हालांकि, अभी तक कहीं पानी सड़क पर नहीं बह रहा है.
पूसा रोड पर बह रही तेज धार, आवागमन ठप : मुजफ्फरपुर-पूसा रोड पर मुशहरी से आगे अब तेज धारा में पानी सड़क क्रास कर रहा है. इससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. द्वारिका नगर के पास सड़क पर करीब दो फुट पानी बह रहा है. वहीं, दर्जनभर गांवों का मुख्य मार्ग से पूरी तरह संपर्क कट जाने के कारण परेशानियां बढ़ गयी हैं. प्रशासन ने पूसा रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है़
मुजफ्फरपुर 8
पूर्वी चंपारण 6
दरभंगा 4
सीतामढ़ी 3
समस्तीपुर 3